• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss winner karanveer mehra to replace vikrant massey as villain in don 3
Last Modified: रविवार, 20 जुलाई 2025 (16:38 IST)

विक्रांत मैसी के बाहर होने के बाद यह 'बिग बॉस' विनर बनेगा 'डॉन 3' का विलेन!

Film Don 3
फिल्ममेकर-एक्टर फरहान अख्तर की फिल्म 'डॉन 3' काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म को लेकर लगातार नई अपडेट सामने आती रहती है। हाल ही में 'डॉन 3' की कास्टिंग में बड़ा उलटफेर देखने ‍को मिला। 
 
'डॉन 3' में विलेन के रोल के लिए विक्रांत मैसी को कास्ट किया गया था। लेकिन अब उन्होंने इस प्रोजेक्ट को छोड़ दिया है। खबरे आई थी कि विक्रांत ने 'डॉन 3' में अपने किरदार में ज्यादा गहराई ना होने के कारण फिल्म से बाहर होने का फैसला किया। 
 
वहीं अब इस रोल के लिए एक 'बिग बॉस' विनर और टीवी के जाने माने एक्टर का नाम सामने आया है। इससे पहले 'डॉन 3' में विलेन का किरदार निभाने के लिए साउथ स्टार विजय देवरकोंडा और आदित्य रॉय कपूर का नाम भी सामने आया था। 
 
लेटेस्ट खबरों के अनुसार फरहान अख्तर अब इस रोल के लिए 'बिग बॉस 18' विनर करण वीर मेहरा को कास्ट करने का प्लान कर रहे हैं। करण विलेन बनने की लिस्ट में सबसे टॉप पर शामिल है। 
 
आईएएनएस की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने पुष्टि की है कि करणवीर मेहरा को डॉन 3 में खलनायक की भूमिका निभाने के लिए संपर्क किया गया है। वहीं ऐसी कोई संभावना नजर नहीं आ रही कि एक्टर इस ऑफर को ठुकराएं। हालांकि, उन्होंने अभी ने तक इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया है। 
 
सूत्र के मुताबिक करणवीर मेहरा ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिला' में अपने ट्रांसफॉर्मेशन से इंडस्ट्री में मौजूद लोगों को इंप्रेस किया है। 
 
बता दें कि 'डॉन 3' की कास्टिंग को लेकर मेकर्स को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है। फिल्म की स्टारकास्ट में कई बार बदलाव हो चुका है। पहले लीड एक्ट्रेस के तौर पर कियारा आडवाणी को कास्ट किया गया था, लेकिन प्रेग्नेंसी के बाद उन्होंने यह फिल्म छोड़ दी। इसके बाद कियारा की जगह कृति सेनन को कास्ट किया गया। 
 
कुछ साल पहले रणवीर को लीड रोल में लेकर डॉन 3 की घोषणा की गई थी, लेकिन तब से यह प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ था। इसके बाद कियारा आडवाणी की प्रेग्नेंसी की खबर आई और फिर उन्होंने खुद को डॉन 3 से अलग कर लिया। अब,रणवीर के साथ इस भूमिका के लिए कृति सनोन को कास्ट किया गया है।