• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Sonu Sood catches snake with bare hands in his residential society video goes viral
Last Modified: रविवार, 20 जुलाई 2025 (13:39 IST)

सोनू सूद की सोसायटी में घुसा सांप, एक्टर ने हाथ से पकड़कर फैंस को दी ये चेतावनी

Sonu Sood
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद अपने नेक कामों के लिए पहचाने जाते हैं। वह अक्सर जरूरतमंदों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाते रहते हैं। सोनू सूद को रियल लाइफ हीरो भी कहा जाता है। इस बार सोनू सूद ने एक सांप का रेस्क्यू किया है। 
 
सोनू सूद ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में वह अपने हाथ से सांप को पकड़ते नजर आ रहे हैं। इस दौरान वह बेखौफ दिख रहे हैं। सोनू बताते हैं कि मुझे  आता है पकड़ना इसलिए पकड़ लिया। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)

वीडियो में सोनू सूद बताते हैं, ये हमारी सोसाइटी के अंदर सांप घुस आया है। ये एक रैट स्नेक है, जो जहरीला नहीं होता। लेकिन फिर भी सावधान रहने की जरूरत है। कई बार सोसाइटी में आ जाते हैं, तो किसी प्रोफेशनल को जरूर बुलाओ। मुझे तो आता है थोड़ा पकड़ना, इसलिए मैंने पकड़ लिया, लेकिन सावधान रहें। 
 
इसके बाद सोनू एक तकिए का कवर लेते हैं और सांप को उसके अंदर डाल देते हैं। वो कहते हैं कि इसे कही दूर जंगल में छोड़ने जाएंगे। सोनू सूद लोगों से अपील करते हैं कि इसे बिलकुल ट्राई न करें, हमेशा प्रोफेशनल्स को बुलाएं।
 
वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनू सूद आखिरी बार एक्शन फिल्म फतेह में नजर आए थे। इस फिल्म को सोनू ‍सूद ने लिखा और डयरेक्ट भी किया था। फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, जैकलीन फर्नांडिस, विजय राज और दिब्येंदु भट्टाचार्य नजर आए थे।
ये भी पढ़ें
फेमस निर्देशक चंद्र बरोट का 86 साल की उम्र में निधन, अमितभा बच्चन की फिल्म डॉन का किया था निर्देशन