• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. mahavatar narsimha gets ua certificate film to release on 25 july
Last Modified: सोमवार, 21 जुलाई 2025 (10:38 IST)

दर्शकों के लिए आ रहा अलौकिक सिनेमाई अनुभव, महावतार नरसिम्हा को मिला यू/ए सर्टिफिकेट

Film Mahavatar Narsimha
'महावतार नरसिम्हा' अब फिल्मों की कहानी कहने के अंदाज को अपने भव्य सीन, दमदार कहानी और बड़े पैमाने के साथ बिल्कुल नया रंग देने जा रही है। महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स के बड़े ऐलान के बाद इस सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली फिल्म का ट्रेलर भी आखिरकार सामने आ गया, जिसने लोगों को चौंका दिया है। 
 
ट्रेलर में जहां दिल दहला देने वाले सीन और जबरदस्त एक्शन नजर आया है, वहीं भगवान विष्णु के अलग-अलग रूपों की झलक ने भी ऐसा अनुभव देने का वादा कर दिया है, जो अब तक कभी नहीं देखा गया है।
 
जहां इस फिल्म ने लोगों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है, वहीं अब इसे सेंसर बोर्ड से यू/ए सर्टिफिकेट भी मिल गया है। इसका मतलब है, ये फिल्म सभी के लिए है, लेकिन 12 साल से कम उम्र के बच्चों को माता-पिता की देखरेख में ही देखने की सलाह दी गई है।
 
मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर ये खुशखबरी शेयर की है कि महावतार नरसिम्हा को यू/ए सर्टिफिकेट मिल गया है। साथ ही उन्होंने पोस्ट में लिखा है, #MahavatarNarsimha को मिला U/A सर्टिफिकेट। 25 जुलाई को नजदीकी सिनेमाघरों में सुनिए दिव्यता की गर्जना। 
 
होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शन्स ने मिलकर इस ग्रैंड एनिमेटेड फ्रैंचाइज़ी की आधिकारिक लाइनअप जारी की है, जो अगले एक दशक तक भगवान विष्णु के दस दिव्य अवतारों की गाथा बताएगी। इस यूनिवर्स की शुरुआत महावतार नरसिम्हा (2025) से होगी।
 
इसके बाद महावतार परशुराम (2027), महावतार रघुनंदन (2029), महावतार द्वारकाधीश (2031), महावतार गोकुलानंद (2033), महावतार कल्कि पार्ट 1 (2035) और महावतार कल्कि पार्ट 2 (2037) आएंगे। ये यूनिवर्स भारतीय माइथोलॉजी को नई तकनीक और भव्यता के साथ दर्शकों के सामने पेश करेगा।
 
महावतार नरसिम्हा का डायरेक्शन अश्विन कुमार ने किया है, और इसे शिल्पा धवन, कुशल देसाई, और चैतन्य देसाई ने क्लीम प्रोडक्शंस के तहत प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म को शानदार विजुअल्स, सांस्कृतिक विविधता, बेहतरीन फिल्म तकनीक, और मजबूत कहानी के साथ, 3डी और पांच भारतीय भाषाओं में 25 जुलाई 2025 को रिलीज़ किया जाएगा।
ये भी पढ़ें
37 साल छोटी एक्ट्रेस संग बिग बॉस में एंट्री करके अनूप जलोटा ने मचा दिया था तहलका, अब बताया रिश्ते का सच