गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. who is babydoll archie aka archita phukan viral photo with adult star
Last Modified: गुरुवार, 10 जुलाई 2025 (14:39 IST)

कौन हैं असम की अर्चिता फुकन? अमेरिकी एडल्ड स्टार संग तस्वीर शेयर करके मचाई सनसनी

Who is Archita Phukan
असम की रहने वाली अर्चिता फुकन इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है। बीते दिनों अर्चिता ने एक अमेरिकी एडल्ड स्टार केंड्रा लस्ट के साथ तस्वीर शेयर की थी, जो देखते ही देखते वायरल हो गई। इसके बाद से हर कोई जानना चाहता है कि आखिर अर्चिका फुकन है कौन? 
 
अर्चिता फुकन असम की मॉडल और इंफ्लुएंसर हैं। सोशल मीडिया पर वह 'बेबीडॉल आर्ची' के नाम से फेमस हैं। वह इंस्टाग्राम पर अपनी स्टाइलिश कंटेंट और बोल्ड तस्वीरों के लिए फेमस हैं। इंस्टाग्राम पर अर्चिता के 1.1 मिलियन फॉलोअर्स है। 
 
आज सोशल मीडिया का फेमस चेहरा बन चुकी अर्चिता कभी वेश्यावृत्ति में थीं, जिससे निकलने के लिए उन्होंने बड़ी कीमत चुकाई। अर्चिता ने खुद खुलासा किया था कि वह छह साल तक वेश्यावृत्ति का काम करती थीं। उन्होंने अपनी आजादी के लिए उस समय 25 लाख रुपए दिए थे। 
 
क्यों आईं चर्चा में 
अर्चिता ने अमेरिकी एडल्ट स्टार केंद्रा लस्ट के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की थीं। इसके साथ उन्होंने लिखा था, केंड्रा से पहली बार मिलना वाकई एक अविस्मरणीय अनुभव था! मुझे उनके आत्मविश्वास, व्यावसायिकता और सफलता से प्रेरणा मिली। वह गर्मजोशी से भरी, उत्साहवर्धक थीं और उन्होंने मूल्यवान जानकारियां साझा कीं, जिन्हें मैं बेहतर जीवन की अपनी यात्रा में अपने साथ लेकर चलूंगी। ऐसे आइकन से जुड़ने और उनसे सीखने के अवसर के लिए आभारी हूं।
 
अर्चिता की इस पोस्ट के बाद कयास लगने लगे थे कि वह भी एडल्ड इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं। हालांकि अब इन अफवाहों पर खुद अर्चिता ने रिएक्ट किया है और सच्चाई बताई है। 
 
उन्होंने एक पोस्ट शेयर करके लिखा, इन दिनों मैं देख रही हूं कि मेरा नाम सुर्खियों में हैं और बहुत सारी अफवाहें मेरे बारे में फैल रही हैं, जिसकी वजह केवल एक मुलाकात है। हैरानी की बात यह है कि लोग कितनी जल्दी आपको जज करना शुरू कर देते हैं। मैं इतना साफ कर देती हूं कि ना मैंने किसी बात की पुष्टि की है और नहीं किसी बात को नकारा है।
 
अर्चिता ने कहा, जिसे जो सोचना है कि वह सोचने के लिए स्वतंत्र है। लेकिन सबसे ज्यादा अफवाहें आमतौर पर सच्चाई से सबसे दूर रहने वालों से आती हैं। 
 
ये भी पढ़ें
प्राइम वीडियो पर हुआ 'जीरो से रिस्टार्ट' का ग्लोबल प्रीमियर, दिखेगा विधु विनोद चोपड़ा की जिंदगी और सिनेमा का अनकहा सफर