पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर का सड़ी-गली हालत में मिला था शव, पिता ने डेड बॉडी लेने से किया इंकार
पाकिस्तानी एक्ट्रेस और रियलिटी टीवी स्टार हुमैरा असगर अली की डेडबॉडी कराची स्थित उनके अपार्टमेंट में सड़ी-गली हालत में मिली थी। घर से बदबू आने के बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सुचना दी थी। इसके बाद हुमैरा की मौत के बारे में पता चला। एक्ट्रेस की मौत करीब 2 हफ्ते पहले ही हो चुकी थी।
32 साल की हुमैरा कराची में किराए के घर में अकेली रहती थीं। एक्ट्रेस की मौत कैसे हुई इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हुमैरा की फैमिली को पुलिस ने उनकी डेड बॉडी ले जाने के लिए संपर्क किया था। लेकिन हुमैरा के पिता ने बेटी की डेड बॉडी लेने से इनकार कर दिया है।
खबरों के अनुसार पुलिस द्वारा सुचना दिए जाने के बाद भी हुमैरा के पिता और भाई शव लेने नहीं आए। हुमैरा के पिता ने कहा कि हमारा उससे कोई लेना-देना नहीं है। हमने उससे बहुत पहले ही रिश्ता तोड़ लिया था। जो करना है कर लो, हम उसकी डेड बॉडी नहीं लेंगे।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने हुमैरा के परिवार को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे अपने फैसले पर अड़े रहे। अब प्रशासन कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे बढ़ रहा है। वहीं हुमैरा के अंतिम संस्कार के लिए एक लड़की सामने आई है। इस लड़की ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार करने की बात कही है।
सेठी लाहौर की एक लड़की मेहर बानो ने दावा किया है कि उसने हुमैरा असगर की बॉडी लेने के लिए क्लेम किया है। वो आज हुमैरा असगर का पूरे तरीके से अंतिम संस्कार करेंगी।
पाकिस्तान पुलिस के डीआईजी सैयद असद रजा ने बताया कि शव की हालत देखकर लगता है कि हुमैरा की मौत को कई हफ्ते हो चुके हैं। पुलिस को किसी भी तरह की जबरदस्ती या चोट के निशान नहीं मिले हैं इसलिए हत्या की संभावना को नकार दिया गया है। अब मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
आर्थिक तंगी से जूझ रही थीं हुमैरा
हुमैरा पिछले एक साल से अपने फ्लैट का किराया नहीं दे रही थीं। एक्ट्रेस ने काफी समय से बिजली का बिल भी नहीं भरा था। 2024 में मकान मालिक ने हुमैरा के खिलाफ किराया न देने के लिए केस दर्ज कराया था। वह इंडस्ट्री से भी लगभग अलग-थलग हो गई थी। उनका अपने परिवार से भी कोई संपर्क नहीं था।