क्या तलाक के 3 साल बाद पति से अलग होने जा रहीं पायल रोहतगी? तलाक की खबरों पर संग्राम सिंह ने दिया जवाब
एक्ट्रेस पायल रोहतगी और कॉमन वेल्थ चैंपियन संग्राम सिंह ने 12 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद 9 जुलाई 2022 को शादी रचाई थी। दोनों की शादी का जश्न कई दिनों तक चला था। कपल ने कई ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट किए थे। लेकिन शादी के 3 साल बाद ही दोनों के तलाक लेने की खबरें सामने आने लगी है।
दअरसल, पायल रोहतगी ने अपने पति संग्राम के चैरिटेबल फाउंडेशन से इस्तीफा दे दिया है। इसकी जानकरी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। इसके बादसे अटकलों का दौर शुरू हो गया कि क्या उनके रिश्ते में खटास आ गई है।
पायल रोहतगी ने लिखा, 'मैं व्यक्तिगत कारणों से संग्राम सिंह चैरिटेबल फाउंडेशन के निदेशक के पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे रही हूं। मैं बोर्ड से अनुरोध करती हूं कि कृपया मेरा इस्तीफा स्वीकार करें। फाउंडेशन ने मुझे अपने साथ जुड़ने का मौका दिया, इस अवसर के लिए मैं उनका धन्यवाद करती हूं।'
उन्होंने आगे लिखा, मैं संगठन की सफलता की कामना करती हूं। पायल ने कैप्शन में लिखा, 'कभी कभी शांति दूरी जैसी लगती है।'
एक्ट्रेस की पोस्ट के बाद यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि उनके बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। हालांकि शादी की सालगिरह पर पायल और संग्राम ने एक दूसरे को बधाई देते हुए इन खबरों पर विराम लगा दिया है। कपल ने साथ में तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, Happy 3rd Anniversary dear 14 years together.
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार संग्राम सिंह ने तलाक की खबरों पर कहा, उनके और पायल के बीच तलाक का कोई सवाल ही नहीं उठता। हम दोनों 14 साल से साथ हैं और आगे भी साथ ही रहेंगे। मैं अपना पूरा ध्यान अच्छे काम पर लगाता हूं। मैं तलाक की इन बातों पर ध्यान नहीं देता और सभी से रिक्वेस्ट करूंगा कि ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें।
पायल के चैरिटेबल फाउंडेशन से इस्तीफा देने के सवाल संग्राम सिंह ने कहा, यह पायल का निजी फैसला है और मैं उनके फैसले का सम्मना करता हूं। हम दोनों का काम के प्रति अलग-अलग नजरियां है। ऐसे में पायल जी ने जो भी सोचा होगा, उन्होंने अच्छे के लिए ही किया होगा। मैं उन्हें नहीं रोकूंगा। वह अपने फैसले लेने के लिए स्वतंत्र हैं।