गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ramayana makers earne 1000 crores with only film teaser prime focus studio share price increased
Last Modified: बुधवार, 9 जुलाई 2025 (15:38 IST)

रामायणम् के टीजर ने ही मेकर्स को किया मालामाल, फिल्म की रिलीज से पहले ही कमा लिए 1000 करोड़

Ramayana Movie Teaser
नितेश तिवारी की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'रामायणम्' का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है। नमित मल्होत्रा की कंपनी प्राइम फोकस स्टूडियो के तहत बन रही इस फिल्म के टीजर ने रिलीज होते ही धूम मचा दी। टीजर में भगवान राम बने रणबीर कपूर और रावण का रोल निभा रहे यश की झलक भी देखने को मिली। 
 
'रामायणम्' के टीजर ने ही मेकर्स को मलामाल बना दिया है। दरअसल, फिल्म के टीजर के रिलीज के बाद 'प्राइम फोकस स्टूडियो' के शेयर के दाम में काफी उछाल आ गया है। नमित मल्होत्रा की प्राइम फोकस स्टूडियो ‘बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज’ (बीएसई) में लिस्टेड है।
 
fffffffffffff
'रामायणम्' ने महज अपनी पहली झलक से ही 1000 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। टीजर रिलीज के बाद नमित मल्होत्रा की कंपनी के शेयरों की कीमत में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और 25 जून से 1 जुलाई के बीच शेयर की कीमत 113.47 रुपये से बढ़कर 149.69 रुपए हो गई।
 
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी का पिछला हफ्ता काफी अच्छा रहा, जिसके बोर्ड ने 462.7 मिलियन की इक्विटी जारी करने की अनुमति दी थी। इससे कंपनी के शेयर के दाम में 30 फीसदी की उछाल आई। ‘रामायणम्’ के टीजर पर जब चर्चा बहुत बढ़ गई, तो प्राइम फोकस के शेयर के दाम अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गए।
 
टीजर लॉन्च के दिन यानि 3 जुलाई को शेयर का दाम 176 रुपए था, जिससे कंपनी का मार्केट कैप जो 1 जुलाई को 4638 करोड़ रुपये था, वह बढ़कर 5641 करोड़ रुपए हो गया। दो दिनों में ‘रामायणम्’ की होल्डिंग्स में 1000 करोड़ रुपए की बढ़त हुई। जब मार्केट बंद हुआ, तो कंपनी का शेयर प्राइज 169 रुपए था और इसका मार्केट कैप लगभग 5200 करोड़ रुपए हो गया।
 
बता दें कि नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही रामायणम् को नमित मल्होत्रा के प्राइम फोकस स्टूडियोज और 8 बार ऑस्कर जीत चुके VFX स्टूडियो DNEG प्रोड्यूस कर रहे हैं, साथ ही यश के मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस का भी सहयोग है। इस फिल्म को खासतौर पर IMAX जैसे बड़े फॉर्मैट के लिए शूट किया जा रहा है। रामायण का पहला पार्ट दिवाली 2026 और दूसरा पार्ट दिवाली 2027 में दुनियाभर में रिलीज़ होगा।
ये भी पढ़ें
44 साल की करीना कपूर ने मोनोकिनी में शेयर की तस्वीरें, यूजर्स लगाने लगे प्रेग्नेंसी के कयास