गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Alia Bhatts Ex Assistant Vedika arrested for cheating her of Rs 77 Lakh
Last Modified: बुधवार, 9 जुलाई 2025 (11:25 IST)

आलिया भट्ट की पूर्व मैनेजर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक्ट्रेस संग लाखों की धोखाधड़ी का लगा आरोप

Alia Bhatt
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की पूर्व मैनेजर वेदिका प्रकाश शेट्टी को मुंबई की जुहू पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वेदिका पर धोखाधड़ी का आरोप है। कहा जा रहा है कि वेदिका ने आलिया के पर्सनल अकाउंट से लेकर भट्ट प्रोडक्शन्स के खाते से लाखों की हेरा फेरी की है। 
 
खबरों के अनुसार वेदिका ने इन दोनों अकाउंट से 76 लाख रुपए से अधिक पैसे निकाल लिए, जिसकी एक्ट्रेस और कंपनी को भनक तक नहीं लगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांक इस मामले को लेकर आलिया भट्ट या उनकी टीम की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। 
 
वेदिका को बेंगलुरू से गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया है। इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस को आलिया भट्ट ने 2021 में लॉन्च किया था। इसका उद्देश्य रियल, टाइमलेस और वार्म पर फोकस करते हुए हैप्पी फिल्में बनाना है। कंपनी की पहली फिल्म डार्लिंग्स थी।

वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट इन दिनों स्पाई यूनिवर्स फिल्म 'अल्फा' में बिजी है। इस फिल्म में वह शरवरी वाघ के साथ मिलकर एक्शन करने वाली हैं। इसके अलावा आलिया जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में भी नजर आएंगी। उनके पास फरहान अख्तर की फिल्म 'जी ली जरा' भी है। 
ये भी पढ़ें
बचपन से एक्टर बनना चाहते थे संजीव कुमार, दमदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में बनाई खास पहचान