सैयारा का ट्रेलर रिलीज: रणबीर-आलिया की जगह आहान-अनीत क्यों चुने मोहित सूरी ने? जानिए पर्दे के पीछे की कहानी
यशराज फिल्म्स और मशहूर निर्देशक मोहित सूरी की बहुप्रतीक्षित फिल्म सैयारा ने ट्रेलर रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है। ये फिल्म ना सिर्फ एक इमोशनल लव स्टोरी के लिए चर्चा में है, बल्कि इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें दो नए चेहरे – आहान पांडे और अनीत पड्डा – बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री कर रहे हैं।
मोहित सूरी, जो आशिकी 2 और एक विलेन जैसी आइकॉनिक लव स्टोरीज़ बना चुके हैं, इस बार भी एक इमोशनल लेकिन फ्रेश लव स्टोरी लेकर आए हैं। लेकिन दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने खुद खुलासा किया है कि वे सैयारा को डेब्यू एक्टर्स के साथ बनाने का इरादा छोड़ चुके थे।
मोहित कहते हैं, "मैंने इस स्क्रिप्ट को छोड़ने का मन बना लिया था क्योंकि मुझे कोई ऐसा नया कलाकार नहीं मिल रहा था जिसमें वो गहराई और अभिनय की ताकत हो। लोग रणबीर या आलिया जैसी एक्टिंग उम्मीद नहीं करते, लेकिन नए चेहरों को कम से कम स्क्रीन पर टिक सकने लायक होना चाहिए।"
लेकिन फिर आया टर्निंग पॉइंट – यशराज फिल्म्स का साथ और आहान-अनीत का ऑडिशन। मोहित कहते हैं, "जब मैंने अनीत और आहान के ऑडिशन देखे, तो मैं चौंक गया। ये दोनों सिर्फ खूबसूरत चेहरे नहीं हैं, इन दोनों में अभिनय की सच्चाई और इमोशनल समझ है। तब मैंने तय किया कि अब ये फिल्म उसी तरह बनानी है जैसे यह लिखी गई थी।"
फिल्म की म्यूजिक एल्बम पहले ही सुपरहिट हो चुकी है। टाइटल ट्रैक 'सैयारा', जुबिन नौटियाल का 'बर्बाद', विशाल मिश्रा का 'तुम हो तो', सचेत-परंपरा का 'हमसफ़र' और अरिजीत-मिथुन का 'धुन' म्यूजिक चार्ट्स पर धूम मचा रहे हैं।
यशराज फिल्म्स के सीईओ अक्षय विधानी कहते हैं, "हमने हमेशा ऐसी लव स्टोरीज़ बनाई हैं जो दिलों को छू जाएं। मोहित सूरी का रोमांस का नजरिया हमारे विज़न से मेल खाता है, इसलिए ये कोलैबोरेशन बहुत खास है।"
अनीत पड्डा, जिन्हें वेब सीरीज़ Big Girls Dont Cry से खूब सराहना मिली थी, अब यशराज की अगली बड़ी हिरोइन बन चुकी हैं। वहीं आहान पांडे को कंपनी एक फ्रेश YRF हीरो के तौर पर लॉन्च कर रही है।
फिल्म सैयारा 18 जुलाई 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह फिल्म युवा दर्शकों के दिलों को वैसे ही छू पाएगी, जैसे कभी मोहब्बतें या आशिकी 2 ने छुआ था।