पंचायत 5 का हुआ ऐलान, इस साल प्राइम वीडियो पर दस्तक देगा नया सीजन
प्राइम वीडियो की हालिया रिलीज वेब सीरीज 'पंचायत सीजन 4' को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। इस बार दर्शकों को फुलेरा गांव में चुनावी घमासान देखने को मिला है। वहीं सचिव जी और रिंकी की लव स्टोरी भी आगे बढ़ी है। इस सीरीज में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, चंदन रॉय, फैजल मलिक, दुर्गेश कुमार और सान्विका अहम किरदार में हैं।
'पंचायत 4' को मिल रहे प्यार के बीच प्राइम वीडियो ने 'पंचायत' सीजन 5 का भी ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही इसका भी खुलासा कर दिया गया है कि पंचायत 5 कब रिलीज होगा।
प्राइम वीडियो ने पंचायत का एक पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्ट में फुलेरावासी विनोद को उठाए नजर आ रहे हैं। साथ ही लिखा है, 'नया सीजन कमिंन इन 2026।'
इस पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'हाय 5, फुलेरा वापस आने की तैयारी शुरू कर लीजिए। पंचायत का नया सीजन जल्द प्राइम वीडियो पर आ रहा है।'
बता दें कि पंचायत का पहला सीजन 2020 में प्राइम वीडियो पर आया था। ग्रामिण पृष्ठभूमि पर आधारित इस सीरीज को खूब प्यार मिला। इसके बाद 2022 में सीजन 2 रिलीज किया गया था। 2024 में सीजन 3 और 2025 में सीजन 4 रिलीज किया गया।