गुरुवार, 31 जुलाई 2025
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amitabh bachchan is learning instagram at the age of 82
Last Updated : बुधवार, 30 जुलाई 2025 (16:11 IST)

82 साल की उम्र में अमिताभ बच्चन सीख रहे इंस्टाग्राम, यूजर्स बोले- Gen Z के बीच स्वागत है...

Amitabh Bachchan learning Instagram
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन 82 साल की उम्र में भी फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। इसके साथ ही वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। अमिताभ अपने एक्स अकाउंट पर पुराने किस्से और अपनी लाइफ की अपडेट शेयर करते रहते हैं। 
 
इसी के साथ ही इस उम्र में भी अमिताभ बच्चन नई चीजें सीखने की कोशिश करते रहते हैं। वहीं अब अमिताभ 82 साल की उम्र में इंस्टाग्राम चलाना सीख रहे हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह इंस्टाग्राम के फंक्शन समझने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं। 
 
वीडियो में अमिताभ कहते हैं, 'तो मैं इंस्टाग्राम चलाना सीख रहा हूं और उम्मीद है यह सीख जाऊंगा।' इस वीडियो को उन्होंने बिना कोई कैप्शन दिए साझा किया है। 
 
अमिताभ के इस वीडियो पर फैंस और सेलेब्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'सर, आप तो टेक्नोलॉजी में भी सबसे आगे हैं!' एक अन्य ने लिखा, 'जेन जी के बीच स्वागत हैं अमिताभ सर।' एक और यूजर ने लिखा, 'कूल ग्रैंडपा गोल्स!' 
ये भी पढ़ें
कियारा आडवाणी के जन्मदिन पर फैंस को मिलेगा तोहफा, वॉर 2 का पहला गाना आवन जावन होगा रिलीज