गुरुवार, 31 जुलाई 2025
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Will Mandira Bedi return to TV with the new season of Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi
Last Modified: बुधवार, 30 जुलाई 2025 (17:36 IST)

क्या 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के नए सीजन से टीवी पर लौटेंगी मंदिरा बेदी?

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' ने 25 साल बाद फिर से टीवी पर दस्तक दे दी है। 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का नया सीजन आते ही छा गया है। इसकी इमोशनल कहानी, यादगार किरदार और आइकॉनिक तुलसी विरानी की मौजूदगी इसे फिर से दर्शकों के दिलों से जोड़ रही है। 
 
स्मृति ईरानी ने एक बार फिर तुलसी विरानी बनकर शांति निकेतन की कमान संभाल ली है। शो में एक बार फिर 90 का दशक जादू देखने को मिल रहा है। शो का पहला एपिसोड टेलीकास्ट होते ही दर्शकों की पुरानी यादें भी ताजा हो गई है। 
 
पुराने और नए दर्शक दोनों इस शो को लेकर उत्साहित हैं। इसी बीच चर्चा का विषय बनी हैं शो की शुरुआती कास्ट से जुड़ा एक जाना-पहचाना नाम – मंदिरा बेदी। स्रोतों के मुताबिक, मंदिरा बेदी लगभग 25 साल बाद टेलीविजन पर वापसी के लिए तैयार हैं, और उनकी यह वापसी शायद 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के जरिए हो सकती है। 
 
मंदिरा ने शो की शुरुआत में डॉ. मंदिरा कपाड़िया का किरदार निभाया था, एक ऐसा रोल जिसने विरानी परिवार की कहानी में जबरदस्त ड्रामा और टेंशन पैदा किया था। उनका परफॉर्मेंस दमदार और यादगार था, और भले ही उनका रोल ज्यादा लंबा नहीं चला, लेकिन दर्शकों के दिलों पर गहरा असर छोड़ा।
 
अब जब खबरें आ रही हैं कि मंदिरा बेदी वापसी कर सकती हैं, तो फैंस के बीच ये सवाल गूंज रहा है कि क्या वो अपना पुराना किरदार फिर से निभाएंगी या इस बार कुछ बिलकुल नया देखने को मिलेगा? 
 
मंदिरा की इस संभावित वापसी को लेकर उत्साह चरम पर है। अगर यह खबर सच होती है, तो यह नए सीजन की सबसे बड़ी सरप्राइज़ में से एक हो सकती है। जैसे-जैसे शो के प्रीमियर की घड़ी नज़दीक आ रही है, एक्साइटमेंट और भी बढ़ता जा रहा है।
ये भी पढ़ें
लव आज कल के 16 साल, इम्तियाज अली ने दीपिका पादुकोण को बताया था मीरा के किरदार के लिए परफेक्ट चॉइस