1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vijay sethupathi opens up on casting couch allegations says this is just a conspiracy to defame
Last Modified: गुरुवार, 31 जुलाई 2025 (13:03 IST)

कास्टिंग काउच के आरोपों पर विजय सेतुपति का पलटवार- 'ये सिर्फ बदनाम करने की साजिश है'

Vijay Sethupathi
तमिल फिल्मों के मशहूर अभिनेता और नेशनल अवॉर्ड विनर विजय सेतुपति पर हाल ही में सोशल मीडिया पर यौन शोषण का सनसनीखेज आरोप लगाया गया। हालांकि, अभिनेता ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज करते हुए इन्हें "बेबुनियाद और घटिया" बताया है।
 
कुछ दिन पहले ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर एक यूज़र ने पोस्ट करते हुए दावा किया था कि विजय सेतुपति ने एक युवती का यौन शोषण किया और उसके बदले उसे "कैरेवन फेवर" और "ड्राइव्स" के लिए पैसे ऑफर किए। आरोपों में यहां तक लिखा गया कि अभिनेता ने 2 लाख रुपये की पेशकश की थी और फिर सोशल मीडिया पर संत बनने का दिखावा करते हैं। हालांकि, ये सभी पोस्ट कुछ घंटों में ही डिलीट हो गए और बाद में यूज़र का अकाउंट भी डिएक्टिवेट कर दिया गया।
 
विजय सेतुपति का तीखा जवाब
इन आरोपों पर डेक्कन क्रोनिकल को दिए इंटरव्यू में विजय सेतुपति ने कहा, ऐसे आरोप मेरे नाम को बदनाम करने की साजिश हैं। जो लोग मुझे थोड़ा भी जानते हैं, वे इस पर हंसेंगे। मेरे परिवार और दोस्तों को ये बातें परेशान करती हैं, लेकिन मैं उन्हें कहता हूं कि उसे जाने दो। वो औरत सिर्फ नोटिस में आने के लिए ऐसा कर रही है। उसे उसके दो मिनट का फेम लेने दो।
 
उन्होंने कहा कि इस तरह की गंदी अफवाहें उन्हें बिल्कुल भी परेशान नहीं करतीं। मैंने पिछले सात सालों में कई ऐसी बातें झेली हैं। ये अब तक मुझे नहीं हिला पाए हैं और आगे भी नहीं हिला पाएंगे।
 
फिल्म की सफलता से जोड़ा आरोपों का कनेक्शन
विजय ने आरोपों के समय को संदिग्ध बताते हुए कहा कि शायद ये उनके लेटेस्ट फिल्म Thalaivan Thalaivi की सफलता से जुड़ा हुआ है। मेरी नई फिल्म अच्छा कर रही है, और शायद कुछ जलन रखने वाले लोग ये सोचते हैं कि मुझे बदनाम कर मेरी फिल्म को नुकसान पहुंचा सकते हैं। लेकिन अब का दौर ऐसा है कि किसी के पास बस एक सोशल मीडिया अकाउंट होना चाहिए और जो चाहे वो कुछ भी लिख सकता है। कोई रोक नहीं है।
 
दर्ज करवाई साइबर क्राइम शिकायत
विजय सेतुपति ने कहा कि उन्होंने संबंधित यूज़र के खिलाफ साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज करवा दी है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में ऐसे झूठे आरोप लगाना बहुत आसान हो गया है। लेकिन इसका असर मुझ पर नहीं पड़ेगा। 
 
विजय का फिल्मी सफर
विजय सेतुपति तमिल सिनेमा के सम्मानित अभिनेता हैं। हिंदी फिल्मों में भी उन्होंने जवान (शाहरुख खान के साथ) और मैरी क्रिसमस (कैटरीना कैफ के साथ) में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। उनकी हालिया फिल्म Thalaivan Thalaivi में वे नित्या मेनन के साथ नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें
दीपिका पादुकोण ने की छात्रों की मेंटल हेल्थ को लेकर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक दिशा-निर्देश की सराहना