गुरुवार, 31 जुलाई 2025
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Mumtaz entered the film industry at the age of just 12 interesting facts about actress
Last Modified: गुरुवार, 31 जुलाई 2025 (11:13 IST)

महज 12 साल की उम्र में मुमताज ने रखा था फिल्म इंडस्ट्री में कदम

Mumtaz Birthday
बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा मुमताज 78 वर्ष की हो गई हैं। मुमताज का जन्म 31 जुलाई 1947 को मुंबई में हुआ। महज 12 वर्ष की उम्र में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपना कदम रख दिया। साठ के दशक में मुमताज ने कई स्टंट फिल्मों में काम किया, जिनमें उनके नायक की भूमिका दारासिंह ने निभाई।
 
साल 1965 में मुमताज के सिने करियर की अहम फिल्म 'मेरे सनम' रिलीज हुई। इसमें मुमताज खलनायिका की भूमिका में नजर आईं। इस फिल्म में आशा भोंसले की आवाज में ओपी नैय्यर के संगीत निर्देशन में उनपर फिल्माया गीत 'ये है रेश्मी जुल्फों का अंधेरा ना घबराइये' उन दिनों श्रोताओं के बीच काफी लोकप्रिय हुआ।
 
साल 1967 में रिलीज फिल्म 'पत्थर के सनम' मुमताज की महत्वपूर्ण फिल्मों में शुमार की जाती है। मनोज कुमार और वहीदा रहमान अभिनीत इस फिल्म में मुमताज ने सहनायिका की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में भी उन पर एक आइटम गाना 'ऐ दुश्मन जान' फिल्माया गया जो श्रोताओं के बीच काफी लोकप्रिय हुआ। साल 1967 में मुमताज की फिल्म 'राम और श्याम' रिलीज हुई जो बतौर मुख्य अभिनेत्री के रूप में उनकी पहली सुपरहिट फिल्म साबित हुई।
 
मुमताज के अभिनय का सितारा निर्माता-निर्देशक राज खोसला की क्लासिकल फिल्म दो रास्ते से चमका। बेहतरीन गीत-संगीत और अभिनय से सजी इस फिल्म की कामयाबी ने न सिर्फ मुमताज बल्कि अभिनेता राजेश खन्ना को भी स्टार के रूप में स्थापित कर दिया। साल 1974 में मयूर माधवानी के साथ शादी करने के बाद मुमताज ने फिल्मों में काम करना काफी कम कर दिया। 
 
साल 1977 में रिलीज फिल्म आइना बतौर अभिनेत्री उनके सिने करियर की अंतिम फिल्म साबित हुई। दुर्भाग्य से यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई। लगभग 12 वर्षो के बाद साल 1989 में रिलीज फिल्म आंधिया से मुमताज ने अपने सिने करियर की दूसरी पारी शुरू की लेकिन यह फिल्म भी बॉक्स पर असफल साबित हुई। 
 
मुमताज की जोड़ी राजेश खन्ना के साथ काफी पसंद की गई। मुमताज ने अपने दो दशक लंबे सिने करियर में लगभग 100 फिल्मों में काम किया है। मुमताज इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय नही है, हालांकि वह सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं।
ये भी पढ़ें
क्या आप जानते हैं कियारा आडवाणी का असली नाम? सलमान खान ने दी थी नाम बदलने की सलाह