मंगलवार, 25 नवंबर 2025
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Raja Raghuvanshi murder case to be made into film titled Honeymoon in Shillong Sonam Raghuvanshi
Last Updated : बुधवार, 30 जुलाई 2025 (17:26 IST)

राजा रघुवंशी हत्याकांड पर बनेगी फिल्म 'हनीमून इन शिलांग', दिखेगी सोनम की बेवफाई की कहानी

Raja Raghuvanshi murder case
देशभर में चर्चित हुए राजा रघुवंशी हत्याकांड पर अब फिल्म बनने जा रही है। इंदौर के रहने वाले ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हनीमून के दौरान उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी ने शिलांग में हत्या करवा दी थी। अब राजा के परिवार ने मुंबई के एक फिल्म निर्देशक को फिल्म बनाने की अनुमति दे दी है। 
 
खबरों के अनुसार राजा रघुवंशी हत्याकांड पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन एस.पी. निंबावत डायरेक्ट करेंगे। फिल्म की अधिकांश शूटिंग इंदौर में ही होगी। इस फिल्म का नाम 'हनीमून इन शिलांग' रखा गया है। 
 
राजा रघुवंशी के परिवार ने मीडिया को बताया कि मुंबई से आए डायरेक्टर एसपी निंबायत ने फिल्म बनाने को लेकर हम लोगों से चर्चा की थी। जिसपर हमने अपनी सहमति दे दी है। इस फिल्म में राजा के बचपन से लेकर हनीमून और मर्डर तक की कहानी होगी। 
 
वहीं एसपी निंबावत ने बताया कि मीडिया में लगातार आ रही खबरों से ही हमें फिल्म बनाने का आइडिया आया। इसकी 80 प्रतिशत शूटिंग इंदौर में और 20 फीसदी शूटिंग शिलांग में की जाएगी। फिल्म में राजा के बचपन से लेकर अबतक की पूरी कहानी बताएंगे।
 
बता दें कि राजा रघुवंशी की 11 मई को सोनम संग शादी हुई थी। 20 मई को कपल हनीमून मनाने मेघायल गया था। 24 मई को राजा और सोनम अचानक गायब हो गए। इसके बाद सर्चिंग में 2 जून को राजा का शव गहरी खाई में बरामद किया गया, लेकिन सोनम का कुछ पता नहीं चला। 
 
परिवार मान रहा था कि सोनम के साथ भी कुछ अनहोनी हुई होगी। लेकिन पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ कि राजा की मौत हादसा नहीं बल्कि हत्या है। इसके बाद पुलिस सोनम की तलाश में जुट गई। 9 जून को सोनम अचानक यूबी के गाजीपुर में एक ढाबे पर मिली थी। पूछताछ में खुलासा हुआ कि सोनम ने ही अपने प्रेमी के संग मिलकर राजा को मारने का प्लान बनाया था। 
ये भी पढ़ें
क्या 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के नए सीजन से टीवी पर लौटेंगी मंदिरा बेदी?