गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Exclusive global premiere of the film Zero Se Restart on Prime Video
Last Modified: गुरुवार, 10 जुलाई 2025 (15:05 IST)

प्राइम वीडियो पर हुआ 'जीरो से रिस्टार्ट' का ग्लोबल प्रीमियर, दिखेगा विधु विनोद चोपड़ा की जिंदगी और सिनेमा का अनकहा सफर

Zero Se Restart Premiere
प्राइम वीडियो ने नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा की डॉक्यूमेंट्री 'जीरो से रिस्टार्ट' का एक्सक्लूसिव ग्लोबल प्रीमियर अनाउंस किया है। विनोद चोपड़ा फिल्म्स के बैनर तले बनी ये डॉक्यूमेंट्री फिल्म '12th फेल' कैसे बनी, उसी पर आधारित है। 
 
'जीरो से रिस्टार्ट' को जसकुंवर सिंह कोहली ने एडिट और डायरेक्ट किया है। इसमें विधु विनोद चोपड़ा को उनकी टीम और एक्टर्स के साथ शूटिंग के दौरान दिखाया गया है। ये डॉक्यूमेंट्री अब प्राइम वीडियो पर भारत सहित 200 से ज्यादा देशों में देखी जा सकती है।
 
भावनाओं से भरी जीरो से रिस्टार्ट एक ऐसी कहानी दिखाती है जो सच्चाई, मेहनत, आत्मविश्वास और सपना पूरा करने की जिद पर टिकी है। इस डॉक्यूमेंट्री में यह बताया गया है कि कैसे पूरी टीम ने दिल लगाकर 12th फेल फिल्म बनाई। फिल्म के पीछे की मेहनत, छोटी-बड़ी दिक्कतें, मन की बातें, और शूटिंग के वक्त आए उतार-चढ़ाव को इसमें बखूबी दिखाया गया है। 
 
विधु विनोद चोपड़ा ने कहा, जीरो से रिस्टार्ट शुरू में भले ही एक 'बिहाइंड-द-सीन्स' डॉक्यूमेंट्री लगे, और हां, वो है भी। लेकिन जब इसे देखा जाएगा, तो मैं उम्मीद करता हूं कि इससे एक और भी ज़्यादा ताक़तवर कहानी सामने आएगी। जब मैंने 12th फेल पर काम शुरू किया, तो मुझे खुद नहीं पता था कि इसे कैसे शूट करना है और फिर भी, ये फिल्म बनकर सामने है। 
 
एडिटर-डायरेक्टर जसकुंवर सिंह कोहली ने कहा, मैंने विधु विनोद चोपड़ा के साथ 12th फेल पर तीन साल तक काम किया। इस दौरान मुझे उनके क्रिएटिव प्रोसेस को क़रीब से देखने का मौका मिला — स्क्रिप्टिंग से लेकर शूटिंग और एडिटिंग तक। जो भी लोग फिल्ममेकिंग सीखना चाहते हैं, उनके लिए जीरो से रिस्टार्ट किसी तोहफे से कम नहीं है।
 
उन्होंने आगे कहा, वैसे जीरो से रिस्टार्ट कोई प्लान की गई या स्क्रिप्टेड फिल्म नहीं है। हमने तीन सालों में शूट किए गए कुल 18,850 मिनट के बिहाइंड-द-सीन्स फुटेज में से सबसे मज़ेदार और दमदार 85 मिनट को चुना है, जो कि कुल फुटेज का सिर्फ़ 0.0045% है! और मुझे बहुत खुशी है कि अब प्राइम वीडियो के ज़रिए हम इसे पूरी दुनिया के साथ शेयर कर पा रहे हैं।
 
विक्रांत मैसी ने कहा, जीरो से रिस्टार्ट ने वो डर, वो जुनून और वो भरोसा दोबारा जगा दिया। हमने ऐसी जगहों पर शूटिंग की जहाँ ना माहौल, ना सुरक्षा कुछ भी तय नहीं था। एक कहानी जिसे शुरू में कोई लेना नहीं चाहता था, उसके लिए मिस्टर चोपड़ा को बार-बार स्क्रिप्ट दोबारा लिखते देखना, और उनकी टीम को बिना थके काम करते देखना वाकई प्रेरणादायक था। 
ये भी पढ़ें
बैटल ऑफ गलवान में हुई चित्रांगदा सिंह की एंट्री, पहली बार सलमान खान संग शेयर करेंगी स्क्रीन