1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. mahavatar narsimha box office collection day 6 smashes kgf pushpa kantara records
Last Updated : गुरुवार, 31 जुलाई 2025 (15:32 IST)

महावतार नरसिम्हा को मिल रहा दर्शकों का खूब प्यार, छठे दिन किया इतना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Film Mahavatar Narsimha Box Office Collection
क्लीम प्रोडक्शंस की फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। यह भारत की सबसे कामयाब एनिमेटेड फिल्म बन चुकी है। यह फिल्म भारतीय सिनेमा को नया रूप देती है और बड़े पैमाने, आस्था और ज़ोरदार कहानी को एक साथ आसान और अलग अंदाज़ में दिखाती है। 
 
महावतार यूनिवर्स की ये बड़ी शुरुआत एक दमदार फिल्म की तरह दिख रही है। सिनेमा में आने के साथ ही ज़ोरदार माहौल बना, और इतनी भीड़ उमड़ी कि कमाई के आंकड़े लोगों के जोश को साफ दिखा रहे हैं। जब फिल्म की ज़बरदस्त कमाई चल ही रही है, तब इसने छठे दिन यानी बुधवार को हिंदी में 5 करोड़ रुपए की कमाई की। 
 
खास बात ये है कि इसने छह दिनों में पुष्पा: द राइज, KGF: चैप्टर 1 और कंतार जैसी हिट फिल्मों की कमाई को भी पीछे छोड़ दिया है। महावतार नरसिम्हा अपनी जबरदस्त रफ्तार बनाए रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा। देशभर से इसे खूब प्यार मिल रहा है और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली है। इस मुकाम के साथ ये धीरे-धीरे एक अलग ही तरह की ब्लॉकबस्टर बनती जा रही है।
 
होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शन्स ने मिलकर इस ग्रैंड एनिमेटेड फ्रैंचाइज़ी की आधिकारिक लाइनअप जारी कर की है, जो अगले एक दशक तक भगवान विष्णु के दस दिव्य अवतारों की गाथा बताएगी। इस यूनिवर्स की शुरुआत महावतार नरसिम्हा (2025) से होगी, इसके बाद महावतार परशुराम (2027), महावतार रघुनंदन (2029), महावतार द्वारकाधीश (2031), महावतार गोकुलानंद (2033), महावतार कल्कि पार्ट 1 (2035) और महावतार कल्कि पार्ट 2 (2037) आएंगे।
 
महावतार नरसिम्हा का डायरेक्शन अश्विन कुमार ने किया है, और इसे शिल्पा धवन, कुशल देसाई, और चैतन्य देसाई ने क्लीम प्रोडक्शंस के तहत प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म को शानदार विजुअल्स, सांस्कृतिक विविधता, बेहतरीन फिल्म तकनीक, और मजबूत कहानी के साथ, 3डी और पांच भारतीय भाषाओं में रिलीज हो चुकी है।
ये भी पढ़ें
लंदन एयरपोर्ट से चोरी हुआ उर्वशी रौतेला का 70 लाख के गहने से भरा बैग