• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Siddhant Chaturvedi Tripti Dimri starrer Dhadak 2 trailer out
Last Updated : शुक्रवार, 11 जुलाई 2025 (16:31 IST)

धड़क 2 का दमदार ट्रेलर रिलीज, सिद्धांत-तृप्ति के प्यार के आड़े आया जात-पात

Dhadak 2 Movie Trailer
फिल्ममेकर करण जौहर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'धड़क 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह साल 2018 में फिल्म 'धड़क' का सीक्वल है। फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं। ट्रेलर में सिद्धांत और तृप्ति की रोमांटिक केमेस्ट्री को फैंस पसंद कर रहे हैं। 
 
फिल्म 'धड़क' में जहां प्यार करने वालों के बीच सामाजिक दर्जे की दीवार दिखाई गई थी, वहीं इस बार 'धड़क 2' जात-पात के भेदभाव पर सवाल उठाती है। फिल्म जात व्यवस्था और ऊंच-नीच पर बेस्ड है। फिल्म में सिद्धांत नीलेश का किरदार निभा रहे है, जो छोटी जाति का है। वहीं तृप्ति ने विधि का किरदार निभाया है। 
 
ट्रेलर में दिखाया गया है कि छोटी जाती की वजह से सिद्धांत को कॉलेज में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कॉलेज में सिद्धांत को तृप्ति से प्यार हो जाता है। दोनों इस बात से बेखबर है कि उनकी जाति में जमीन-आसमान का फर्क है। लड़की के परिवार वाले इस रिश्ते के एकदम खिलाफ है। 
 
वहीं तृप्ति अपने प्यार के लिए परिवार से ही बगावत करती दिख रही हैं। वहीं सिद्धांत के प्यार की कीमत उसका परिवार भी चुकाता नजर आ रहा है। क्या निलेश और विधि का प्यार आगे बढ़ पाएगा यह फिल्म देखने पर ही पता चलेगा। 
 
फिल्म 'धड़क 2' का निर्देशन शाजिया इकबाल ने किया है। फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी, तृप्ति डिमरी, सौरभ सचदेव, मंजिरी पुपाला, विपिन शर्मा जैसे कलाकार अहम किरदार में हैं। यह फिल्म 1 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
Superman Review: नया सुपरमैन, नई दुनिया, जानें क्या है फिल्म में खास