• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Asha Bhosles Son Denies Viral Death Rumors About his mother
Last Modified: शनिवार, 12 जुलाई 2025 (12:42 IST)

आशा भोसले की मौत की अफवाह से परिवार हुआ हैरान, बेटे आनंद ने कही यह बात

Asha Bhosle death
सोशल मीडिया पर अक्सर मशहूर सेलेब्स की मौत की झूठी खबरें वायरल होती रहती है। हाल ही में दिग्गज सिंगर आशा भोसले के निधन की फर्जी खबरों ने लोगों को हैरान कर दिया। इस फेक पोस्ट को कई लोगों ने सच मान लिया। लेकिन अब आशा भोसले के बेटे आनंद ने सामने आकर सारी सच्चाई का खुलासा किया है। 
 
आनंद भोसले ने बताया कि उनकी मां एक दम स्वस्थ है। ये खबर बिल्कुल गलत है। दरअसल, एक फेसबुक पोस्ट में आशा भोसले की तस्वीर के साथ एक कैप्शन शेयर किया गया था, जिसमें उनके निधन की बात कही गई थी। इस पोस्ट के वायरल होने के बाद कई लोग शॉक्ड थे। 
 
टाइम्स ऑफ इंडिया संग बात करते हुए आनंद भोसले ने कहा, 'ये झूठ है।' आशा भोसले ने हाल ही में रेखा की फिल्म ‘उमराव जान’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में भाग लिया था और अपनी मधुर आवाज से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया था। वह आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' की स्क्रीनिंग में भी पहुंची थीं। 
 
बता दें, 91 साल की उम्र में भी आशा भोसले सक्रिय हैं। आशा भोसले दिवंगत सिंगर लता मंगेशकर की बहन है। आशा भोसले ने अपने करियर में 12 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं। 
 
ये भी पढ़ें
कौन हैं अनीत पड्डा? सैयारा में अनन्या पांडे के भाई संग करेंगी रोमांस