1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shahrukh khan winning first national awrad for film jawaan actor share video
Last Updated : शनिवार, 2 अगस्त 2025 (11:47 IST)

शाहरुख खान को मिला पहला नेशनल अवॉर्ड, किंग खान ने वीडियो शेयर कर जाहिर की खुशी

National Film Award 2025
71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का ऐलान हो चुका है। शाहरुख खान और विक्रांत मैसी को संयुक्त रूप से बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। शाहरुख को फिल्म जवान और विक्रांत मैसी को फिल्म 12वीं फेल के लिए पुरस्कार मिला। वहीं फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' के लिए रानी मुखर्जी को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। 
 
शाहरुख खान, विक्रांत मैसी और रानी मुखर्जी तीनों को पहली बार नेशनल अवॉर्ड मिला है। बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान दशकों से इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। उन्होंने अपने करियर में कई अवॉर्ड जीते और अब पहली बार सबसे बड़े सम्मान नेशनल फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित हुए हैं। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीतने की खुशी में शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने अपने निर्देशकों, टीम और परिवार का आभार व्यक्त किया हैं। वीडियो में शाहरुख कहते हैं, नमस्कार और आदाब, मुझे ये बताने की जरूरत नहीं है कि मैं कितना प्राउड फील कर रहा हूं। नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित होना एक ऐसा पल है, जिसे मैं जिंदगीभर नहीं भूल पाऊंगा। 
 
उन्होंने कहा, जूरी, चेयरमैन, सूचना और प्रसारण मंत्रालय और उन सभी का शुक्रिया, जिन्होंने मुझे इस सम्मान के लायक समझा। मैं अपने डायरेक्टर्स और राइटर्स का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, खासकर 2023 के लिए। शुक्रिया राजू सर (राजकुमार हिरानी), शुक्रिया सिड (सिद्धार्थ आनंद) और खासकर एटली सर और उनकी टीम को शुक्रिया, जिन्होंने जवान में मुझे काम करने का मौका दिया। सभी ने मुझपर भरोसा किया कि मैं बढ़िया काम करके दिखाऊंगा। एटली सर ये बिल्कुल वैसा है जैसे आप कहते हैं- मास।
 
वीडियो के कैप्शन में शाहरुख ने लिखा, 'मुझे नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित करने के लिए धन्यवाद। जूरी और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का धन्यवाद। इस सम्मान के लिए भारत सरकार का धन्यवाद। मुझ पर बरस रहे प्यार से बहुत ज्यादा उत्साहित हूं।'
 
71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स फुल विनर्स लिस्ट:
 
फीचर फिल्‍म के विनर्स 
  • बेस्‍ट फीचर फिल्‍म - 12वीं फेल
  • बेस्‍ट चिल्‍ड्रन फिल्‍म - नाल 2 (मराठी)
  • बेस्‍ट फीचर फिल्‍म प्रमोटिंग नेशनल, सोशल वैल्‍यूज - सैम बहादुर
  • बेस्‍ट पॉपुलर फिल्‍म - रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
  • बेस्‍ट डेब्‍यू फिल्‍म ऑफ ए डायरेक्‍टर - आशीष बेंडे, आत्मपॅम्फ्लेट (मराठी)
  • बेस्‍ट फिल्‍म (एनिमेशन, वीएफएक्‍स, कॉमिक) - हनु-मान (तेलुगू)
  • बेस्‍ट डायरेक्‍शन - सुदिप्तो सेन (द केरल स्‍टोरी)
  • बेस्‍ट एक्‍टर - शाहरुख खान (जवान), विक्रांत मैसी (12वीं फेल)
  • बेस्‍ट एक्‍ट्रेस - रानी मुखर्जी (मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे)
  • बेस्‍ट एक्‍टर इन ए सपोर्टिंग रोल - विजय राघवन (पुक्कलम), सोमू भास्‍कर (पार्किंग)
  • बेस्‍ट एक्‍ट्रेस इन ए सर्पोटिंग रोल - उर्वशी (उल्‍लुझुकु), जानकी बोडीवाला (वश)
  • बेस्‍ट चाइल्‍ड आर्ट‍िस्‍ट - सुकृति वेनी (गांधी कथा चेतु), कबीर खंडारे (जिप्‍सी), त्र‍िशा तोसार, श्रीनिवास पोकले और भार्गव जगपात (नाल 2)
  • बेस्‍ट मेल प्‍लेबैक सिंगर - पीवीएनएस रोहित, तेलुगू (बेबी)
  • बेस्‍ट फीमेल प्‍लेबैक सिंगर - शिल्‍पा राव (चलेया)
  • बेस्‍ट सिनेमेटोग्राफी - प्रशांतनु मोहपात्रा (द केरल स्टोरी)
  • बेस्‍ट डायलॉग राइटर - दीपक किंगरानी (सिर्फ एक बंदा काफी है)
  • बेस्‍ट स्‍क्रीनप्‍ले - रामकुमार बालकृष्‍णन, बेबी (तेलुगू), साई राजेश नीलम, पार्क‍िंग (तमिल)
  • बेस्‍ट साउंड डिजाइन (हिंदी) - एनिमल (सचिन सुधाकरन, हरिहरन मुरलीधरन)
  • बेस्‍ट एडिटिंग - मिधुन मुरली, पुक्‍कलम (मलयालम)
  • बेस्‍ट प्रोडकशन डिजाइन - मोहनदास, एवरीवन इज ए हीरो (मलयालम)
  • बेस्‍ट कॉस्‍ट्यूम डिजाइन - सैम बहादुर (सचिन लावलेकर, दिव्‍या गंभीर, निधी गंभीर)
  • बेस्‍ट मेकअप - सैम बहादुर (श्रीकांत देसाई)
  • बेस्‍ट म्‍यूजिक डायरेक्‍शन बैकग्राउंड स्‍कोर - हर्षवर्धन रामेश्‍वर (एनिमल)
  • बेस्‍ट म्‍यूजिक डायरेक्‍शन - जीवी प्रकाश कुमार, वाथी (तमिल)
  • बेस्‍ट लिरिक्‍स - कासला श्‍याम, बलगम (तेलुगू)
  • बेस्‍ट कोरियोग्राफी - ढिंढोरा बाजे, वैभवी मर्चेंट (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)
  • बेस्‍ट एक्‍शन डायरेक्‍शन - हनु-मान (तेलुगू)
  • बेस्‍ट हिंदी फिल्‍म - कटहल
  • बेस्‍ट गुजराती फिल्‍म - वश
  • बेस्‍ट बंगाली फिल्‍म - डीप फ्रीज
  • बेस्‍ट असमी फिल्‍म - रोंगातपु
  • बेस्‍ट कन्‍नड़ फिल्‍म - कंडीलू
  • बेस्ट स्‍पेशल मेंशन फीचर फिल्म - एनिमल (री रिकॉर्ड‍िंग मिक्‍सर, एमआर राजाकृष्‍णन)
  • बेस्‍ट ताई फाके फीचर फिल्म - पाई तांग... स्‍टेप ऑफ होप
  •  
  • बेस्‍ट गारो फीचर फिल्‍म - रिमदोगितांगा
  • बेस्‍ट तेलुगू फीचर फिल्‍म - भगवंत केसरी
  • बेस्‍ट तमिल फीचर फिल्‍म - पार्क‍िंग
  • बेस्‍ट पंजाबी फीचर फिल्‍म - गोड्डे गोड्डे चा
  • बेस्‍ट ओडिया फीचर फिल्‍म - पुष्‍कर
  • बेस्‍ट मराठी फीचर फिल्‍म - श्‍यामचि आई
  • बेस्‍ट मलयालम फीचर फिल्‍म - उल्‍लुझुकु