1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Sivakarthikeyan starrer Dil Madharaasi first song Tadapaa released
Last Modified: शुक्रवार, 1 अगस्त 2025 (16:03 IST)

दिल मद्रासी का पहला गाना तड़पा हुआ रिलीज, अनिरुद्ध रविचंदर की धुनों पर थिरकने को हो जाएंगे मजबूर

Movie Dil Madharaasi
साल की सबसे ज्यादा इंतजार की जाने वाली फिल्मों में से एक 'दिल मद्रासी' का पोस्टर और टीजर रिलीज होते ही फैंस का उत्साह आसमान छूने लगा है। यह हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर सुपरस्टार शिवकार्तिकेयन और मशहूर फिल्ममेकर ए.आर. मुरुगदॉस की पहली कोलैबोरेशन है। 
 
अमरन की सफलता के बाद शिवकार्तिकेयन अब मुरुगदॉस के साथ काम कर रहे हैं, जो कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। इसी बीच फिल्म का पहला गाना 'तड़पा' रिलीज हो गया है, जो अपने धमाकेदार बीट्स के साथ हर किसी को झूमने पर मजबूर कर देने का वादा करता है।
 
'तड़पा' एक हाई-एनर्जी डांस नंबर है, जो डांस फ्लोर पर आग लगाने के लिए तैयार है। इसमें शिवकार्तिकेयन अपने दमदार डांस मूव्स दिखा रहे हैं, जो यकीनन एक नया ट्रेंड शुरू कर सकते हैं। गाने की एनर्जी को और ऊंचा उठाया है अनिरुद्ध रविचंदर के जादुई म्यूज़िक कंपोज़िशन ने।
 
फिल्म की विज़ुअल्स की ज़िम्मेदारी सिनेमैटोग्राफर सुदीप एलामोन के हाथों में है, जबकि दमदार म्यूज़िक अनिरुद्ध रविचंदर देंगे, जो वाय दिस कोलावेरी दी, बिस्ट, विक्रम, जवान, लियो जैसी सुपरहिट धुनों के लिए मशहूर हैं। इसे डायरेक्ट कर रहे हैं मशहूर ए.आर. मुरुगदॉस, जो गजनी और हॉलिडे जैसी हिट फिल्मों में एक्शन और सामाजिक मुद्दों को बखूबी जोड़ने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में दिल मद्रासी एक सच्चा एंटरटेनर बनने का वादा करती है।
 
ए.आर. मुरुगदॉस के निर्देशन में बन रही 'दिल मद्रासी' को श्री लक्ष्मी मूवीज़ प्रोड्यूस कर रही है। फिल्म में रुक्मिणी वसंथ के साथ दमदार एक्टर्स विद्युत जामवाल, बीजू मेनन, शबीर और विक्रांत नजर आएंगे। एडिटिंग की जिम्मेदारी श्रीकर प्रसाद ने संभाली है, जबकि एक्शन सीन को केविन और धिलीप मास्टर्स ने कोरियोग्राफ किया है। दिल मधरासी 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
ये भी पढ़ें
कान फिल्म फेस्टिवल में धूम मचाने के बाद ओटीटी पर दस्तक देगी अजित अरोड़ा की रेड लेटर