शुक्रवार, 1 अगस्त 2025
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. suniel shetty first review of ajay devgn starrer son of sardaar 2 moive
Last Updated : शुक्रवार, 1 अगस्त 2025 (12:51 IST)

सुनील शेट्टी ने किया सन ऑफ सरदार 2 का फर्स्ट रिव्यू, अजय देवगन की एक्टिंग की जमकर तारीफ की

Film Son of Sardaar 2
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। सोशल मीडिया पर फिल्म को शानदार रिव्यू मिल रहे हैं। इसी बीच सुनील शेट्टी ने भी 'सन ऑफ सरदार 2' का रिव्यू किया है। 
 
सुनील शेट्टी लंदन में अपने बेटे अहान और अजय देवगन के साथ 'सन ऑफ सरदार 2' देखने वाले पहले लोगों में से एक थे। उन्होंने अजय देवगन की एक्टिंग की जमकर तारीफ की और फिल्म को 'हंसी का दंगल' बताया है। सुनील शेट्टी ने बताया कि ये फिल्म उनकी एनर्जी और जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग से भरपूर है।
 
सुनील ने अजय और बेटे अहान के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, दुनिया की सभी जगहों में से, लंदन ही वो जगह है जहां से पागलपन फैलता है! जस्सी यानी अजय और अहान के साथ सन ऑफ सरदार 2 देखी। इस फिल्म को देखकर हंसी रुकी ही नहीं, फिल्म में एजे बहुत मजेदार हैं। 
 
उन्होंने लिखा, अहान और मैं साथ में हंसे। आज के समय में ऐसी फिल्में कहां आती हैं, जिसमें पीढ़ियां एक साथ बैठकर हंसती हों! एजे... केवल आप ही इस लेवल के पागलपन को इतने स्वैग के साथ दिखा सकते हैं।
 
बता दें कि विजय कुमार अरोड़ा द्वारा निर्देशित 'सन ऑफ सरदार 2' में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर और रवि किशन मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म में संजय मिश्रा, विंदू दारा सिंह, डॉली अहलूवालिया, नीरू बाजवा, चंकी पांडे, कुब्रा सैत, दीपक डोबरियाल, रोशनी वालिया, शरत सक्सेना और साहिल मेहता भी अहम किरदार में हैं। बॉक्स ऑफिस पर 'सन ऑफ सरदार 2' की टक्कर 'धड़क 2' से है।