• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sunny deol first look from border 2 actor finish shooting
Last Modified: शनिवार, 12 जुलाई 2025 (11:42 IST)

बॉर्डर 2 से सनी देओल का दमदार लुक आया सामने, फिल्म की शूटिंग को लेकर दी अपडेट

Film Border 2
जेपी दत्ता के निर्देशन में बनी फिल्म 'बॉर्डर' 1997 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। फिल्म में सनी देओल, अक्षय खन्ना, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ समेत कई कलाकार नजर आए थे। 27 साल बाद मेकर्स ने इस फिल्म का सीक्वल 'बॉर्डर 2' का ऐलान किया है। 
 
'बॉर्डर 2' में सनी देओल एक बार फिर आर्मी ऑफिसर के किरदार में नजर आने वाले हैं। उनके साथ फिल्म में कई नए चेहरे भी दिखेंगे। सीक्वल को लेकर दर्शकों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं अब 'बॉर्डर 2' से सनी देओल ने अपना पहला लुक शेयर करके फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। 
 
इसके साथ ही सनी देओल ने बताया कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। तस्वीर में सनी देओल सेना की वर्दी पहने दिख रहे हैं। उनके पिछे 919 इंडिया लिखा हुआ पत्थर लगा हुआ है। बैकग्राउंड में सनी की आवाज में दमदार डायलॉग सुनने को मिल रहा है। वह एक फौजी का किया हुआ वादा याद दिला रहे हैं। 
 
इस पोस्ट को शेयर करते हुए सनी देओल ने कैप्शन में लिखा, 'मिशन पूरा हुआ। फौजी, विदा लेता हूं। बॉर्डर 2 के लिए मेरी शूटिंग पूरी हुई। जय हिंद।' 
 
बता दें कि 'बॉर्डर 2' का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं। ’बॉर्डर 2’ को गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ द्वारा जे.पी. दत्ता की जे.पी. फिल्म्स के साथ मिलकर बनाया जा रहा है। फिल्म में सनी देओल के साथ दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी नजर आने वाले हैं। यह फिल्म जनवरी 2026 में रिलीज होगी। 
ये भी पढ़ें
कनाडा तुम्हारा प्ले ग्राउंड नहीं, रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को मिली धमकी