1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. loksabha to discuss operation sindoor next week
Last Modified: शुक्रवार, 25 जुलाई 2025 (14:31 IST)

लोकसभा में खत्म गतिरोध, अगले सप्ताह ऑपरेशन सिंदूर पर होगी चर्चा

operation sindoor
Loksabha news in hindi : सत्ता पक्ष और विपक्ष के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ बैठक में फैसला किया कि सदन में गतिरोध खत्म करके अगले सोमवार से कार्यवाही नियमित रूप से संचालित की जाएगी।
 
सदन में कांग्रेस के मुख्य सचेतक कोडिकुनिल सुरेश ने बताया कि अगले सोमवार से सदन में पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा होगी।  लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में गतिरोध खत्म करने पर सहमति बनी।
 
बैठक में संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू, संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, कांग्रेस नेता गौरव गोगोई और कई अन्य दलों के नेता शामिल हुए।
 
इससे पहले आज सदन की कार्यवाही शुरू होने पर जब विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया था तो अध्यक्ष बिरला ने उनसे गतिरोध समाप्त करने का आग्रह करते हुए कहा था कि विपक्ष को किसी विषय पर चर्चा करनी है तो वे आएं, सरकार के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करके गतिरोध को समाप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हर मुददे पर सरकार से बात करके चर्चा का रास्ता निकाला जा सकता है।
 
पहलगाम, ऑपरेशन सिंदूर और मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दों पर विपक्ष के हंगामे के कारण मानसून सत्र के पहले सप्ताह में सदन की कार्यवाही बाधित रही।
edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
गुजरात में रफ्तार का कहर, हिट एंड रन मामले में 2 की मौत