कमल हासन समेत 4 सांसदों ने ली राज्यसभा की सदस्यता की शपथ
Kamal Haasan : अभिनय की दुनिया से राजनीति में आए कमल हासन तथा तीन अन्य सांसदों ने शुक्रवार को राज्यसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली। इन सभी ने तमिल में शपथ ली।
सुबह 11 बजे बैठक शुरू होने पर मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) प्रमुख कमल हासन तथा द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) की राजाथी, एस आर शिवलिंगम और पी विल्सन को उच्च सदन की सदस्यता की शपथ दिलाई गई।
सफेद रंग की शर्ट और काली पैंट पहने कमल हासन का सदन में मौजूद सदस्यों ने मेजें थपथपा कर स्वागत किया। उन्हें हाल में राज्यसभा के लिए नामित किया गया था। पी विल्सन का उच्च सदन में यह दूसरा कार्यकाल होगा।
हासन, राजाथी, एस आर शिवलिंगम तथा पी विल्सन उच्च सदन में तमिलनाडु का प्रतिनिधित्व करेंगे। गुरुवार को तमिलनाडु के 6 सदस्यों का उच्च सदन में कार्यकाल पूरा हो गया था।
edited by : Nrapendra Gupta