1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. aniruddhacharya controversial statement on women
Last Updated : शनिवार, 26 जुलाई 2025 (01:08 IST)

अनिरुद्धाचार्य ने महिलाओं पर यह क्या कह दिया, मच गया बवाल?

aniruddhacharya
Aniruddhacharya news in hindi : वृंदावन के कथा वाचक अनिरुद्धाचार्य ने अपनी कथा के दौरान अविवाहित लड़कियों की उम्र को लेकर विवादित बयान दे दिया। इसे लेकर महिलाओं के साथ ही संत समाज और वकील भी खासे नाराज हैं। सोशल मीडिया पर महिलाओं ने भी उन्हें आड़े हाथों लिया। हालांकि विवाद बढ़ने पर अनिरुद्धाचार्य ने अपने बयान के लिए माफी मांग ली। 
 
अनिरुद्धाचार्य ने पिछले दिनों प्रवचन के दौरान कहा था कि जब लड़की 14 साल की होगी, आपके घर दुल्हन बनकर आ जाएगी। उस समय वह बच्ची होगी, उस समय वह अपने ससुराल को परिवार मान लेगी। लेकिन अब जब 25 साल की लड़कियां घर आती हैं, तो पहले ही कहीं न कहीं मुंह मार चुकी होती हैं।
 
अनिरुद्धाचार्य का यह बयान वायरल हो गया। इसके बाद से वृंदावन में बवाल मचा हुआ है। कुछ महिला वकीलों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती पत्र भी दिया गया है, जिसमें कार्रवाई की मांग की गई है। इन वकीलों का कहना है कि अनिरुद्धाचार्य लड़कियों से माफी मांगें, नहीं तो उनका बहिष्कार किया जाएगा। 
 
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने भी इस बयान को लेकर बैठक की। बैठक में तय हुआ कि महिला अधिवक्ता प्रियदर्शनी मिश्रा कोर्ट में भागवताचार्य के खिलाफ मुकदमा दायर करेंगी। इसकी पैरवी बार अध्यक्ष और सचिव करेंगे।
 
इधर गौरी गोपाल आश्रम के मीडिया प्रभारी राहुल का कहना है कि महाराजजी ने पहले ही इस मामले में वीडियो जारी किया था। उन्होंने ऐसा सभी के लिए नहीं कहा था। कुछ लड़कियों के लिए ही कहा था। वह किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाते, वह खुद मातृ सेवक हैं।
edited by  : Nrapendra Gupta