1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. हेल्थ टिप्स
  4. what happens when you walk 7000 steps daily
Written By WD Feature Desk
Last Modified: गुरुवार, 24 जुलाई 2025 (18:00 IST)

हर रोज चलें सिर्फ 7000 कदम, हेल्थ से जुड़ी ये गंभीर समस्याएं होंगी कम

what happens when you walk 7000 steps daily
7000 kadam chalne ke fayde: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग फिटनेस की बात तो करते हैं, लेकिन व्यस्त दिनचर्या के कारण एक्सरसाइज करने का वक्त नहीं निकाल पाते। जिम जाना, योगा करना या डाइट प्लान फॉलो करना हर किसी के लिए संभव नहीं होता। ऐसे में एक आसान, असरदार और समय बचाने वाला तरीका है, हर दिन 7000 कदम चलना। यह कोई कठिन लक्ष्य नहीं है, लेकिन इसके फायदे इतने गहरे हैं कि आप हैरान रह जाएंगे। ये आदत न केवल आपकी फिटनेस बेहतर बनाती है बल्कि शरीर के भीतर चल रही कई गंभीर समस्याओं को भी कंट्रोल करने में मदद करती है।
 
हमारे शरीर को एक्टिव रखने के लिए ज्यादा कुछ नहीं चाहिए, बस एक छोटा सा संकल्प कि हर दिन कुछ हजार कदम चलेंगे। चलना हमारे शरीर के लिए सबसे नेचुरल मूवमेंट है, जो बिना किसी भारी एक्सरसाइज के आपकी हार्ट हेल्थ, वजन कंट्रोल, और मेंटल वेलनेस को बेहतर बनाता है।
 
1. वजन घटाने में मददगार
अगर आप वजन कम करना चाहते हैं लेकिन जिम या वर्कआउट नहीं कर पा रहे हैं, तो 7000 कदम चलना आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है। रोजाना इतनी दूरी चलने से शरीर में कैलोरी बर्न होती है और फैट धीरे-धीरे घटने लगता है। यह प्रोसेस स्लो होता है लेकिन लंबे समय तक टिकाऊ होता है, जिससे वज़न दोबारा नहीं बढ़ता।
 
2. हार्ट हेल्थ को रखे दुरुस्त
हार्ट डिजीज आज के समय में सबसे आम और खतरनाक बीमारियों में से एक है। लेकिन अगर आप हर दिन 7000 कदम चलते हैं, तो आपके हार्ट की मसल्स एक्टिव रहती हैं, ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है और कोलेस्ट्रॉल लेवल भी बैलेंस रहता है। इस तरह आपके दिल पर ज़रूरत से ज्यादा दबाव नहीं पड़ता और हार्ट अटैक जैसी स्थिति से बचाव संभव हो जाता है।
 
3. ब्लड शुगर और डायबिटीज को रखे कंट्रोल में
जो लोग डायबिटीज या ब्लड शुगर की परेशानी से जूझ रहे हैं, उनके लिए 7000 कदम चलना किसी वरदान से कम नहीं। इससे शरीर की इंसुलिन सेंसिटिविटी बेहतर होती है और शुगर लेवल बैलेंस बना रहता है। लंबे समय तक नियमित चलने से टाइप-2 डायबिटीज को भी कंट्रोल किया जा सकता है।
 
4. मानसिक तनाव और डिप्रेशन से राहत
शारीरिक सक्रियता का सीधा असर मानसिक स्थिति पर भी पड़ता है। जब आप चलने जैसी एक्टिविटी करते हैं, तो दिमाग में एंडोर्फिन नामक हार्मोन रिलीज होता है, जो नेचुरल मूड बूस्टर होता है। इससे तनाव, चिंता और डिप्रेशन जैसी मानसिक परेशानियां धीरे-धीरे कम होती हैं और आप अंदर से हल्का और पॉजिटिव महसूस करते हैं।
 
5. हड्डियों और मांसपेशियों को बनाए मजबूत
अधिकतर लोग 30 की उम्र के बाद हड्डियों की कमजोरी या जॉइंट पेन जैसी समस्याओं से जूझते हैं। लेकिन यदि आप हर दिन चलने की आदत डालें, तो हड्डियों में मजबूती बनी रहती है, बोन डेंसिटी में सुधार होता है और शरीर का पोश्चर भी सुधरता है। चलने से पैरों की मांसपेशियां भी एक्टिव रहती हैं, जिससे बुढ़ापे में गिरने का डर कम होता है।
 
6. नींद की गुणवत्ता में सुधार
रात में चैन की नींद हर किसी को चाहिए, लेकिन बढ़ता तनाव, मोबाइल यूज और बैठकर काम करने की आदत नींद को खराब कर देती है। रोजाना 7000 कदम चलने से शरीर थकता है और नींद अपने आप गहरी आती है। इससे न केवल नींद बेहतर होती है बल्कि अगला दिन भी ऊर्जा से भरा होता है।
 
7. इम्यून सिस्टम होता है मजबूत
जब आप नियमित रूप से चलते हैं, तो आपका ब्लड सर्कुलेशन सुधरता है और शरीर की इम्यूनिटी सिस्टम एक्टिव होती है। इससे आप मौसमी बीमारियों, वायरल संक्रमण, और अन्य हेल्थ इश्यूज़ से बचाव कर पाते हैं।
 

अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। 
ये भी पढ़ें
शत शत नमन: इन कोट्स के माध्यम से दें अपनों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि