1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. हेल्थ टिप्स
  4. brain health tips in hindi
Written By WD Feature Desk
Last Modified: मंगलवार, 22 जुलाई 2025 (18:04 IST)

बढ़ती उम्र में भी दिमाग को कैसे रखें तेज? जानिए 12 हैबिट्स जिनसे आप दिख सकते हैं यंग और फिट

brain health tips in hindi
brain health tips in hindi: हमारे शरीर की तरह ही हमारा दिमाग भी उम्र के साथ धीमा होने लगता है। लेकिन अगर सही लाइफस्टाइल अपनाई जाए तो मस्तिष्क को लंबे समय तक तेज, सक्रिय और युवा बनाए रखा जा सकता है। अक्सर हम भूल जाते हैं कि दिमाग भी एक 'मसल' की तरह है, जिसे रोजाना एक्सरसाइज़, पोषण और पॉजिटिव आदतों की ज़रूरत होती है। अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी याददाश्त कम न हो, फोकस मजबूत बना रहे, और निर्णय क्षमता कभी कमज़ोर न पड़े, तो आपको कुछ खास आदतों को अपनी दिनचर्या में शामिल करना होगा। आइए जानते हैं वो 12 आदतें जो आपके मस्तिष्क को लंबे समय तक जवान और शार्प बनाए रख सकती हैं।
 
1. नियमित व्यायाम करें: व्यायाम केवल शरीर को ही नहीं, बल्कि मस्तिष्क को भी एक्टिव रखता है। रोजाना 30 मिनट की वॉक या योगा ब्रेन में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाती है, जिससे ऑक्सीजन और न्यूट्रिएंट्स सही मात्रा में दिमाग तक पहुंचते हैं। इससे न्यूरॉन्स एक्टिव रहते हैं और ब्रेन एजिंग स्लो होती है।
 
2. न्यू चीज़ें सीखना: दिमाग को हमेशा कुछ नया करने की जरूरत होती है। कोई नई भाषा सीखना, म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट बजाना, या नई स्किल्स अपनाना आपके ब्रेन को तेज करने का बेहतरीन तरीका है। यह न्यूरल कनेक्शन को मजबूत करता है और ब्रेन सेल्स को स्टिम्युलेट करता है।
 
3. सोशल इंटरैक्शन बनाए रखें: दोस्तों और परिवार से बात करना, समाज में एक्टिव रहना दिमागी स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद है। सामाजिक मेल-जोल स्ट्रेस को कम करता है और भावनात्मक संतुलन बनाए रखता है, जिससे मस्तिष्क भी स्वस्थ रहता है।
 
4. संतुलित और पौष्टिक आहार: मछली, ड्राई फ्रूट्स, बीज, हरी सब्ज़ियाँ और फल दिमाग के लिए वरदान हैं। खासकर ओमेगा-3 फैटी एसिड, विटामिन B, E और एंटीऑक्सीडेंट्स ब्रेन को फ्री-रेडिकल्स से बचाते हैं और याददाश्त को मजबूत रखते हैं।
 
5. भरपूर नींद लेना: नींद दिमाग के लिए किसी रीसेट बटन से कम नहीं है। हर रात कम से कम 7-8 घंटे की नींद जरूरी है ताकि मस्तिष्क दिनभर की जानकारी को प्रोसेस कर सके और थकान दूर हो सके।
 
6. पढ़ने की आदत डालें: नियमित पढ़ाई, चाहे वो किताब हो, अखबार या डिजिटल लेख, ब्रेन को सोचने, समझने और कल्पना करने के लिए प्रेरित करता है। यह एक शानदार मानसिक व्यायाम है।
 
7. पजल्स और गेम्स: क्रॉसवर्ड, सुडोकू, शतरंज या ब्रेन ऐप्स आपके मस्तिष्क को सक्रिय बनाए रखते हैं। ये गेम्स समस्या-समाधान की क्षमता को बढ़ाते हैं और निर्णय लेने की ताकत मजबूत करते हैं।
 
8. तनाव से दूरी: लंबे समय तक तनाव मस्तिष्क की संरचना पर असर डालता है। मेडिटेशन, डीप ब्रीदिंग या काउंसलिंग से स्ट्रेस को कम किया जा सकता है, जिससे ब्रेन हेल्दी और शांत बना रहता है।
 
9. कैफीन और अल्कोहल का संतुलित सेवन: हालांकि सीमित मात्रा में कैफीन से ब्रेन एक्टिव हो सकता है, लेकिन अत्यधिक सेवन याददाश्त और फोकस को प्रभावित कर सकता है। अल्कोहल भी ब्रेन सेल्स को नुकसान पहुंचा सकता है, इसलिए इनका सेवन नियंत्रित होना चाहिए।
 
10. नियमित हेल्थ चेकअप: ब्लड प्रेशर, शुगर और कोलेस्ट्रॉल जैसे फैक्टर्स ब्रेन हेल्थ को प्रभावित कर सकते हैं। समय-समय पर जांच कराते रहें ताकि किसी भी न्यूरोलॉजिकल समस्या की पहचान शुरुआती स्तर पर हो सके।
 
11. नेचर से जुड़ाव : नेचर में समय बिताना न केवल मूड को बेहतर करता है, बल्कि मानसिक ऊर्जा को भी रिफ्रेश करता है। रोजाना थोड़ी देर गार्डनिंग या खुली हवा में चलना ब्रेन को रिलैक्स करता है।
 
12. पॉजिटिव थिंकिंग: सकारात्मक सोच ब्रेन को नेगेटिविटी से दूर रखती है। जब आप खुद पर विश्वास करते हैं और आशावादी बने रहते हैं, तो दिमाग में नई संभावनाओं के रास्ते खुलते हैं। यह न सिर्फ मानसिक स्वास्थ्य के लिए बल्कि जीवन की गुणवत्ता के लिए भी फायदेमंद है।
 

अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।