1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. काव्य-संसार
  4. Condolence message in hindi Shok Sandesh
Written By WD Feature Desk
Last Modified: गुरुवार, 24 जुलाई 2025 (18:04 IST)

शत शत नमन: इन कोट्स के माध्यम से दें अपनों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि

Condolence message in hindi
Shok Sandesh Rip Message Status: जब कोई अपना इस संसार से विदा लेता है, तो दिल टूट जाता है, जीवन की गति थम-सी जाती है और मन शोक की भावना से भर उठता है। अपनों को खोने का दुख शब्दों से परे होता है, लेकिन उन्हीं शब्दों में हम उनकी यादों को जीवित रखने की कोशिश करते हैं। श्रद्धांजलि सिर्फ एक औपचारिकता नहीं होती, बल्कि एक भावनात्मक कड़ी होती है, जो हमारे और दिवंगत आत्मा के बीच हमेशा बनी रहती है। ऐसे ही भावों को शब्दों में पिरोकर जब हम श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, तो वह न सिर्फ उन्हें सम्मान देती है, बल्कि हमारे मन को भी कुछ पल का सुकून देती है।
 
यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं 20 चुनिंदा और गहरे भावों से भरे श्रद्धांजलि संदेश, जिन्हें आप सोशल मीडिया पोस्ट, कार्ड्स, या निजी श्रद्धांजलि सभा में प्रयोग कर सकते हैं। हर संदेश में एक संवेदना छुपी है, एक याद बसी है, और एक भावनात्मक जुड़ाव मौजूद है।
 
रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई
तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं कोई
 
लोग अच्छे हैं बहुत दिल में उतर जाते हैं
इक बुराई है तो बस ये है कि मर जाते हैं
 
मौत उस की है करे जिस का ज़माना अफ़्सोस
यूँ तो दुनिया में सभी आए हैं मरने के लिए
 
सब कहाँ कुछ लाला-ओ-गुल में नुमायाँ हो गईं
ख़ाक में क्या सूरतें होंगी कि पिन्हाँ हो गईं
 
एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा
आँख हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा
 
आपकी यादें कभी पुरानी नहीं होतीं, आपकी कमी हमेशा खलती है,
आप हमारे बीच नहीं हैं, मगर हर पल हमारे दिल में रहते हैं। 
 
एक रौशन दिमाग़ था न रहा
शहर में इक चराग़ था न रहा
 
 भले ही अब हमारा मिलना न होगा, 
लेकिन आपकी स्मृति सुगंध देती रहेगी, 
जीवन के हर मोड़ पर आपकी से सीख हमें शिक्षा देगी… भावभीनी श्रद्धांजलि (bhavpurna shradhanjali)
 
कुछ लोग सितारे बन जाते हैं,
जो रात के अंधेरे में हमें राह दिखाते हैं – आप उन्हीं में से एक हैं।
 
आपका प्रेम न कभी घटेगा, न मिटेगा –
वह हमारे दिल में हमेशा अमर रहेगा।
 
हर आंख नम है, पर हर दिल आपके लिए दुआ कर रहा है –
आप जहां भी हों, सुखी रहें।
 
शरीर साथ छोड़ सकता है, 
पर आत्मा हमेशा हमारे आसपास रहती है – आपकी तरह।
 
बात कड़वी मगर सच हैं, 
मृत्यु ही जीवन का सत्य हैं… ॐ शांति ॐ
 
ज़िन्दगी के इस सफर में मौत और अच्छा वक़्त बिन बुलाए मेहमान की तरह आते हैं। 
इस कठिन समय ऊपरवाला आपके परिवार को सहनशक्ति प्रदान करे। (shok sandesh in Hindi) 
ये भी पढ़ें
टॉप 7 फूड्स जो मसल्स रिकवरी को तेजी से सपोर्ट करते हैं, जानिए जिमिंग के बाद क्या खाना है सबसे फायदेमंद