शुक्रवार, 25 जुलाई 2025
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. surveen chawla casting couch bollywood rejections
Last Updated : गुरुवार, 24 जुलाई 2025 (11:32 IST)

Surveen Chawla का खुलासा: डायरेक्टर ने किस करने की कोशिश की, कास्टिंग काउच के चलते इंडस्ट्री छोड़ने का बना लिया था मन

Surveen Chawla hot photo
अभिनेत्री सुरवीन चावला, जो 'राणा नायडू' जैसी वेब सीरीज में अपनी दमदार परफॉर्मेंस और मासूम मुस्कान के लिए जानी जाती हैं, ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने करियर के सबसे मुश्किल दौर को याद किया। सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि कैसे एक समय था जब कास्टिंग काउच जैसे घिनौने चलन को इंडस्ट्री में ट्रेंड की तरह देखा जाने लगा था।
 
सुरवीन कहती हैं, "एक वक्त ऐसा था जब हर जगह बस कास्टिंग काउच की बातें होती थीं। बाहर निकलना भी गंदा सा महसूस होता था। ऐसा लगने लगा था कि मैं ये सब नहीं कर सकती। मुझे इंडस्ट्री छोड़ देने का मन करने लगा था।"
 
'ना' कहने की सजा:  काम से हाथ धो बैठीं सुरवीन
सुरवीन ने इस इंटरव्यू में ये भी बताया कि जब उन्होंने खुद की सीमाएं तय कीं और गलत समझौतों से इनकार किया, तो इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। उन्होंने कहा, "हर बार जब मैंने 'ना' कहा या अपने उसूलों पर टिकी रही, तो मुझे कोई रोल नहीं मिला। कई बार लगा कि जैसे अब रास्ता यहीं खत्म हो गया है। लेकिन मैंने हार नहीं मानी। ये मेरे करियर का सबसे लो पॉइंट था।"
 
रिजेक्शन से सीखा, झुकने के बजाय और मजबूत बनीं
इससे पहले Zoom को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में सुरवीन ने कहा था कि उन्होंने कभी भी कास्टिंग काउच या रिजेक्शन को अपने मन पर हावी नहीं होने दिया। उन्होंने कहा, "मैंने हाल ही में अपनी छह साल की बेटी से कहा कि मैं कितने ऑडिशन में रिजेक्ट हुई हूं। रिजेक्शन जिंदगी का हिस्सा है और हमें इससे चट्टान की तरह मजबूत बनना चाहिए। हालांकि कहना आसान है, पर अनुभव ही हमें मजबूत बनाते हैं।"

 
डायरेक्टर की किस करने की कोशिश 
एक दूसरे इंटरव्यू में सुरवीन ने बताया कि एक डायरेक्यर ने उन्हें अपने ऑफिस में मिलने के लिए बुलाया। अपने केबिन में मेरे पति के बारे में पूछा। जब मैं जाने लगी तो वे दरवाजे तक बाय करने पहुंचे और मुझे झुककर किस करने लगे। मैंने उन्हें पीछे धकेला। मैं हैरान रह गई और वहां से निकल गई। 
 
अपने उसूलों पर कायम रहना और हर मुश्किल का डटकर सामना करना, यही सुरवीन चावला की असली ताकत है। शायद यही वजह है कि उन्होंने तमाम बाधाओं को पार करते हुए इंडस्ट्री में खुद को एक सशक्त महिला कलाकार के रूप में स्थापित किया है।
ये भी पढ़ें
अजीत राय का निधन: सिनेमा की दुनिया ने एक सच्चा मार्गदर्शक खो दिया, वेबदुनिया से रहा खास रिश्ता