• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Bhojpuri Actor Ravi Kishan reveals facing casting couch during his initial days as an actor
Last Modified: शनिवार, 28 दिसंबर 2024 (12:15 IST)

करियर के शुरुआती दौर में रवि किशन ने किया कास्टिंग काउच का खुलासा, बोले- मेरा फायदा उठाना चाहा

करियर के शुरुआती दौर में रवि किशन ने किया कास्टिंग काउच का खुलासा, बोले- मेरा फायदा उठाना चाहा - Bhojpuri Actor Ravi Kishan reveals facing casting couch during his initial days as an actor
रवि किशन भोजपुरी से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक जाना-माना चेहरा है। वह 450 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके हैं। रवि किशन का फिल्मी करियर काफी शानदार रहा है। लेकिन एक समय ऐसा था जब उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। 
 
 
हाल ही में रवि किशन ने करियर के शुरुआती दिनों में अपने साथ हुए कास्टिंग काउच के बारे में बताया है। दौरान रवि किशन ने बताया कि वे बिहार में अपना गांव छोड़कर किशोरावस्था में मुंबई चले आए थे, जहां उन्हें काम की सख्त ज़रूरत थी क्योंकि उन्होंने युवावस्था में अकल्पनीय गरीबी देखी थी। 
 
जब इंटरव्यू के दौरान रवि किशन से पूछा गया कि क्या यह सच है कि मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में पुरुष भी यौन शोषण के शिकार होते हैं। इस पर रवि किशन ने कहा, जब आप युवा और अच्छे दिखते हैं, जब आप फिट होते हैं लेकिन आपके पास पैसे नहीं होते हैं, तो कुछ लोग आपका फ़ायदा उठाने की कोशिश करते हैं। यह सिर्फ फिल्मों में ही नहीं, कई क्षेत्रों में होता है। वे अपना हाथ आजमाते हैं और उम्मीद करते हैं कि यह कामयाब हो जाए। 
 
रवि किशन ने कहा, मैंने अपनी युवावस्था में ऐसे कई हमलों का सामना किया है। मैं दुबला-पतला था, मेरे बाल लंबे थे, मैं कान में बाली पहनता था। मैं सभी को बताना चाहता हूं कि सफलता के लिए कोई शॉर्टकट नहीं है। मैं ऐसे कई लोगों को जानता हूं जिन्होंने ऐसे शॉर्टकट लेने की कोशिश की है, और उन्हें इसका बहुत पछतावा हुआ है। वे नशे की लत में फंस गए हैं, या उन्होंने अपनी जान ले ली है। 
 
उन्होंने कहा, मैंने किसी को शॉर्टकट तरीके से स्टार बनते नहीं देखा। अपने समय का इंतज़ार करो, धैर्य रखो। मैं खुद से कहता था कि एक दिन मेरे लिए सूरज उगेगा। 90 के दशक में मेरे सभी दोस्त, अक्षय कुमार और अजय देवगन, वे सुपरस्टार बन गए। लेकिन मैंने अपने समय का इंतजार किया। 
ये भी पढ़ें
ठग सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस को गिफ्ट किया अंगूर का बगीचा, लिखा रोमांटिक लेटर