शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sukesh chandrashekhar gifts jacqueline fernandez french vineyard for christmas
Last Modified: शनिवार, 28 दिसंबर 2024 (12:45 IST)

ठग सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस को गिफ्ट किया अंगूर का बगीचा, लिखा रोमांटिक लेटर

ठग सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस को गिफ्ट किया अंगूर का बगीचा, लिखा रोमांटिक लेटर - sukesh chandrashekhar gifts jacqueline fernandez french vineyard for christmas
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ठग सुकेश चंद्रशेखर संग नाम जुड़ने की वजह से काफी समय से मुश्किलों में घिरी हुई हैं। जैकलीन पर सुकेश से कई महंगे गिफ्ट्स लेने का आरोप है। 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर अक्सर जैकलीन को लव लेटर लिखता है। 
 
क्रिसमस के मौके पर जैकलीन फर्नांडिस को सुकेश ने फिर से एक लेटर लिखा है साथ ही एक महंगा गिफ्ट भी दिया है। सुकेश ने एक हाथ से लिखा लेटर लिखकर अपने प्यार का इजहार किया और इस शानदार उपहार को साझा किया। यह लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
 
जैकलीन को 'बेबी गर्ल' कहकर संबोधित करते हुए सुकेश ने लिखा, तुमसे दूर होने के बावजूद मैं तुम्हारा सांता क्लॉज बनने से नहीं रुका। मेरे पास इस साल तुम्हारे लिए एक बहुत ही खास तोहफा है, मेरी जान। आज, मैं तुम्हें शराब की बोतल नहीं बल्कि प्यार के देश 'फ्रांस' में एक पूरा अंगूर का बाग उपहार में दे रहा हूं, जिसके बारे में तुमने कभी सपने में भी नहीं सोचा था।
 
सुकेश ने आगे लिखा, मैं तुम्हारा हाथ थामे इस बगीचे में टहलने के लिए बेताब हूं। दुनिया को शायद लगे कि मैं पागल हूं, लेकिन मैं तुम्हारे प्यार में वाकई पागल हूं। इंतजार करो जब तक मैं बाहर नहीं आता, तब पूरी दुनिया हमें साथ देखेगी।
 
बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर भले ही जैकलीन को रोमांटिक लेटर लिखता रहता हो, लेकिन वह इसपर कभी रिएक्ट नहीं करती है। जैकलीन और सुकेश की साथ में कई रोमांटिक तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। सुकेश चंद्रशेखर को 2015 में करोड़ों रुपये की जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार किया गया था और तब से वह जेल में बंद है।