जब सोनाली सहगल से डायरेक्टर ने की यह डिमांड, जानिए फिर क्या हुआ?
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने फिल्म 'प्यार का पंचनामा' से जबरदस्त पहचान हासिल की है। सोनाली फिल्मों से ज्यादा अपने स्वैग और फैशन के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने अपने 11 साल के करियर में ज्यादा फिल्मों में काम तो नहीं किया लेकिन अपने बोल्ड अंदाज से छाई रहती हैं।
सोनाली सहगल 1 मई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। बीते दिनों सहगल ने फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया था। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे फिल्म के एक डायरेक्टर ने उनसे बॉडी सर्जरी कराने की डिमांड की थी।
सोनाली ने कहा था कि मैं एक मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर से मिली थी। ऑडिशन राउंड के बाद मुझे एक शानदार रोल ऑफर हुआ। मैं अपने रोल को लेकर बेहद खुश थी। मैं ऑडिशन के लिए खुद को अच्छी तरह से तैयार किया। उन्होंने (डायरेक्टर) मुझे मेरी बॉडी में कई बदलाव करने के लिए कहे।
सोनाली ने कहा था, लेकिन इन सबके लिए मैं हां नहीं कह सकी क्योंकि मैं अपनी बॉडी की सर्जरी नहीं करा सकती हूं। मैं एक भावुक इंसान हूं। जब वो रोल मेरे हाथ से गया तो मैं रोने लगी थी। थोड़ी देर बाद मैंने खुद को समझाया। मुझे अपने फैसले पर खुशी हुई।
एक्ट्रेस ने कहा था, ऐसे बहुत से स्टीरियोटाइप हैं कि पुरुष और महिला को कैसा दिखना चाहिए। हीरोइन के लिए अच्छा दिखने की एक इमेज बनी हुई है। मुझे लगता है कि बॉडी सर्जरी के इस प्रस्ताव को मैंने मना कर के ठीक किया।
सोनाली भले ही ज्यादा फिल्मों में न दिखी हो लेकिन सोशल मीडिया पर उनके फैंस की कमी नहीं है। इसकी वजह है उनका बोल्ड अंदाज जिसको देख कर कोई भी उनका दीवाना बन जाता है। सोनाली सहगल फिल्मों में आने से पहले कई म्यूजिक एलबम में नजर आ चुकी है। बीते दिनों सोनाली एक बेटी की मां भी बनी हैं।