बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. content creator misha agarwals family reveals she died by suicide
Last Updated : बुधवार, 30 अप्रैल 2025 (16:52 IST)

इंस्टाग्राम बना सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मीशा अग्रवाल की मौत की वजह, डिप्रेशन की वजह से किया सुसाइड

Social media influencer suicide case
फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मीशा अग्रवाल का बीते दिनों 24 साल की उम्र में निधन हो गया है। मीशा का 22 अप्रैल को अपने जन्मदिन से दो दिन पहले निधन हो गया था। मीशा के परिवार ने उनकी मौत की वजह नहीं बताई थी। इस खबर के सामने आने के बाद से उनके फैंस काफी शोक में थे। 
 
वहीं अब मीशा अग्रवाल की मौत की वजह सामने आ गई है। मीशा ने सुसाइड करके अपनी जान दी थी। मीशा के जीजा ने एक पोस्ट करके बताया कि मीशा ने सुसाइड करने की वह बताई है। उन्होंने बताया कि मीशा अपने घटते इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की वजह से परेशान और डिप्रेस्ड थीं। 
 
उन्होंने पोस्ट में लिखा, मेरी छोटी बहन ने इंस्टाग्राम और अपने फॉलोअर्स के इर्द-गिर्द अपनी दुनिया बना ली थी, जिसका एकमात्र लक्ष्य 1 मिलियन फॉलोअर्स तक पहुंचना और प्यार करने वाले फैंस प्राप्त करना था। जब उसके फॉलोअर्स कम होने लगे, तो वह व्याकुल हो गई और खुद को बेकार महसूस करने लगी। अप्रैल से, वह बहुत उदास रहने लगी थी, अक्सर मुझसे गले मिलती और रोती हुई कहती, 'जीजा, अगर मेरे फॉलोअर्स कम हो गए तो मैं क्या करूँगी? मेरा करियर खत्म हो जाएगा।
 
उन्होंने लिखा, मैंने उसे सांत्वना देने की कोशिश की, यह समझाते हुए कि यह उसकी पूरी दुनिया नहीं है, यह सिर्फ़ एक साइड जॉब है, और अगर यह काम नहीं करता है, तो यह अंत नहीं है। मैंने उसे उसकी प्रतिभा, उसकी एलएलबी डिग्री और पीसीएसजे की तैयारी की याद दिलाई, उसे बताया कि वह एक दिन जज बनेगी और उसे अपने करियर के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है।
 
मीशा अग्रवाल के जीजा ने पोस्ट में आगे लिखा, मैंने उसे सलाह दी कि वह इंस्टाग्राम को सिर्फ मनोरंजन के तौर पर देखे और इसे अपने ऊपर हावी न होने दे। मैंने उसे अपनी खुशी पर ध्यान केंद्रित करने और चिंता और अवसाद को दूर करने के लिए कहा। दुर्भाग्य से, मेरी छोटी बहन ने मेरी बात नहीं मानी और इंस्टाग्राम और फॉलोअर्स में इतनी डूब गई कि वह हमेशा के लिए हमारी दुनिया से चली गई। दुर्भाग्यवश, वह इतनी हताश हो गई कि उसने अपनी जान ले ली, जिससे हमारा परिवार उजड़ गया।
 
बता दें कि मीशा अग्रवाल अपने चुलबुले अंदाज, क्रिएटिव और रिलेटेबल कंटेंट के लिए काफी फेमस थीं। इंस्टाग्राम पर उनके 3 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे। वह फैशन, लाइफस्टाइल और मोटिवेशनल कंटेंट शेयर करती थीं। 
ये भी पढ़ें
संजय लीला भंसाली की हीरामंडी: द डायमंड बाजार ने पूरे किए 1 साल, सीरीज ने तोड़े कई रिकॉर्ड्स