बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Naga Chaitanya is not a part of this political web series actor team has denied the news
Last Modified: बुधवार, 30 अप्रैल 2025 (15:00 IST)

क्या राजनीतिक वेब सीरीज मायासभा में नजर आएंगे नागा चैतन्य? एक्टर की टीम ने बताई सच्चाई

South Star
साउथ स्टार नागा चैतन्य जिस भी प्रोजेक्ट से जुड़े वो शुरू होने के पहले ही चर्चा का विषय बन जाता हैं। साउथ के इस सुपरहिट हीरो का करिश्मा उनके अभिनय के साथ - साथ उनके शख्सियत में भी झलकता हैं और यही वजह हैं कि नागा के पास फिल्मों की भरमार हैं। 
 
बीते काफी दिनों से अटकलें आ रही थी कि नागा चैतन्य डायरेक्टर देव कट्टा की 'मायासभा' नामक एक पॉलिटिकल वेब सीरीज का हिस्सा होंगे। हालांकि अभिनेता की टीम ने स्पष्ट किया है कि ये खबरें झूठी हैं। नागा चैतन्य और उस प्रोजेक्ट के बीच कोई संबंध नहीं है।
 
वर्तमान में, नागा चैतन्य पूरी तरह से अपने अगले बड़े फ़िल्म पर काम कर रहे हैं - उनकी 24th फिल्म जिसका नाम अस्थायी रूप से NC24 है। कार्तिक वर्मा दांडू द्वारा निर्देशित, NC24 को एक भव्य रहस्यमय थ्रिलर के रूप में पेश किया जा रहा है। इस परियोजना को निर्माता बीवीएसएन प्रसाद ने सुकुमार के साथ मिलकर SVCC और सुकुमार राइटिंग्स के बैनर तले बनाया है।
 
चैतन्य के जन्मदिन पर, टीम ने एक दिलचस्प पोस्टर जारी किया, जिसमें पौराणिक कथाओं के साथ एक साहसिक और बीहड़ चरित्र की ओर इशारा किया गया है। अजनीश लोकनाथ के संगीत के साथ, NC24 नागा चैतन्य को एक नए और ताज़ा, शक्तिशाली अवतार में नागा दिखाई देंगे। इस फ़िल्म में उभरते हुए कलाकार स्पर्श श्रीवास्तव भी हैं।
ये भी पढ़ें
मेरा नाम जोकर में ऋषि कपूर ने निभाया था अपने पिता के बचपन का किरदार, मिला था बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का नेशनल अवॉर्ड