• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ameesha patel says sanjay dutt gave quran and gita when their children were born
Last Updated : बुधवार, 30 अप्रैल 2025 (11:18 IST)

जुड़वां बच्चों के जन्म के बाद संजय दत्त ने गिफ्ट की थी कुरान और गीता, अमीषा पटेल ने किया खुलासा

Ameesha Patel
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। 49 साल की अमीषा भले ही अब तक कुंआरी हैं लेकिन उनका नाम कई एक्टर संग जुड़ चुका है। एक समय पर अमीषा का नाम संजय दत्त संग भी जोड़ा जाता था। हालांकि एक्ट्रेस ने बताया कि संजय दत्त उनके बहुत अच्छे दोस्त हैं। अमीषा कई बार बता चुकी हैं कि संजय उनके लिए बहुत ज्यादा प्रोटैक्टिव और पोजेसिव हैं। 
 
इस बार अ‍मीषा ने अपने और संजय दत्त की पत्नी मान्यता के बॉन्ड के बारे में बात की है। एक इंटरव्यू में अमीषा पटेल ने खुलासा किया है कि उन्होंने खुद संजय दत्त की पत्नी मान्यता के लिए बेबी शॉवर होस्ट किया था। जब उनके जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ, तो कपल ने उनके घर खास गिफ्ट भी भिजवाया था।
 
अमीषा ने कहा, जब मान्यता प्रेग्नेंट थीं तब मैंने ही उनके लिए बेबी शावर होस्ट किया था। हमें नहीं पता कि संजय की एक लड़की और लड़का होगा। ये बहुत खूबसूरत था। संजू की दोनों बहनों सहित बहुत से लोग बेबी शॉवर पर पहुंचे थे।फिर जब शाहरान और इकरा का जन्म हुआ, तब उन्होंने बहुत खूबसूरत गिफ्ट किया था। 
 
अमीषा पटेल ने आगे कहा, मान्यता मुस्लिम हैं और संजू हिंदू हैं, भले ही संजू की मां मुस्लिम थीं, लेकिन संजू हिंदू हैं इसलिए उन्होंने बच्चों के जन्म के बाद सबको गिफ्ट में गीता और कुरान की एक प्रति दी थी। मैंने अपने आसपास हर तरह के रिश्ते देखे हैं। मैं संजय दत्त को देखा है जो अपनी पत्नी और बच्चों के साथ खुश हैं। एक अच्छी जिंदगी काट रहे हैं।
 
रितिक रोशन की भी तारीफ की 
अमीषा पटेल ने कहा, रितिक रोशन जैसा भी मेरा एक दोस्त है जिसने प्यार किया, फिर शादी की और अब तलाक भी हो चुका है। हालांकि रितिक और उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान, दोनों मिलकर अपने बच्चों की देखभाल कर रहे हैं। तलाक के बाद भी दोनों अच्छे दोस्त हैं। 
 
वहीं सलमान खान को लेकर अमीषा पटेल ने कहा- मैं सलमान खान को शादी करते हुए नहीं देखना चाहती। वो जैसे हैं वैसे ही अच्छे हैं। सनी देओल के साथ भी उनका अच्छा बॉन्ड है। 
ये भी पढ़ें
मेलबर्न कॉन्सर्ट में नेहा कक्कड़ के लेट पहुंचने की असली वजह आई सामने, ऑर्गेनाइजर्स ने बताया पूरा सच!