मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. भूतनी में मौनी रॉय का डरावना अवतार
Last Updated : मंगलवार, 29 अप्रैल 2025 (15:10 IST)

भूतनी की शूटिंग के दौरान राजस्थान के किले में शूटिंग के दौरान डर से कांप उठी थीं मौनी रॉय

Mouni Roy and her movie bhootni
टीवी और फिल्मों में अपने ग्लैमरस और दमदार किरदारों के लिए मशहूर मौनी रॉय अब एक नए हॉरर अवतार में दर्शकों के सामने आने वाली हैं। 1 मई को रिलीज होने वाली उनकी फिल्म भूतनी एक सुपरनैचुरल थ्रिलर है, जिसमें वो एक रहस्यमयी गांव की महिला का किरदार निभा रही हैं। इस महिला की मौजूदगी से गांव के लोग भयभीत रहते हैं, लेकिन उसके अतीत में एक दर्दनाक कहानी छुपी हुई है।
 
मौनी रॉय का अपने किरदार के बारे में कहना है कि वो एक आम भूत नहीं है। उसके अंदर एक गहरा दर्द और अलग ही शांति है। ये भूमिका सिर्फ डराने वाली नहीं बल्कि एक भावनात्मक सफर भी है।

Mouni roy and movie bhootni
 
संजू बाबा के साथ पहली बार स्क्रीन की शेयर 
भूतनी फिल्म में संजय दत्त भी एक अहम किरदार में नजर आएंगे। वो एक रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर का रोल निभा रहे हैं जो अपने अतीत से जुड़ी डरावनी सच्चाइयों का सामना करता है। मौनी और संजय इस फिल्म में पहली बार साथ में काम कर रहे हैं, और दोनों की केमिस्ट्री इस फिल्म की खासियत मानी जा रही है।
 
मौनी ने संजय दत्त के साथ काम करने के अनुभव को लेकर बताया कि उनके साथ काम करना मेरे लिए एक सपना पूरा होने जैसा था। वो एक लेजेंड हैं और उनकी एक्टिंग देखना अपने आप में एक सीख है।

 
सेट पर घटा डरावना हादसा, कांप उठीं मौनी
फिल्म के शूटिंग सेट पर भी मौनी रॉय को एक ऐसा अनुभव हुआ जिसने उन्हें हिला कर रख दिया। राजस्थान के एक पुराने किले में रात के समय शूटिंग चल रही थी, और उसी दौरान एक अजीब घटना घटी।
 
मौनी नेअकेले मेकअप वैन में थी और अचानक लाइट्स टिमटिमाने लगीं। फिर वैन के बाहर किसी के फुसफुसाने की आवाज आई, लेकिन बाहर कोई नहीं था। ऐसा लग रहा था जैसे फिल्म की कहानी हकीकत बन गई हो।
 
इस घटना के बाद पूरी यूनिट में डर का माहौल फैल गया और अगली सुबह सेट पर स्थानीय पुजारियों को बुलाकर शुद्धिकरण कराया गया।
 
'भूतनी' से जुड़े उम्मीदों के भूत
‘भूतनी’ का निर्देशन कर रहे हैं अरविंद राव और फिल्म को प्रोड्यूस किया है थ्रिलर शैली की फिल्मों में माहिर प्रोडक्शन हाउस ने। मौनी का भावनात्मक और रहस्यमयी किरदार तथा संजय दत्त का गंभीर अभिनय इस फिल्म को एक रोमांचक हॉरर अनुभव बनाने वाला है। मौनी के प्रशंसकों के लिए यह फिल्म उनके अभिनय की एक नई परत को देखने का मौका होगी।
ये भी पढ़ें
श्रुति हासन ने तोड़ी चुप्पी: मुझे इंडस्ट्री में अपशकुन मानते थे, हर रिश्ते में खुद को खो दिया