पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी डिजाइनर संग पोज देती नजर आईं करीना कपूर, यूजर्स ने लगाई क्लास
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद से पूरे देश में गुस्से का माहौल है। इस हमले में 27 लोगों को की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद से फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी पाकिस्तानी लोगों के विरोध में आ गए हैं।
पाकिस्तानी कलाकारों को भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में बैन भी कर दिया गया है। इसी बीच करीना कपूर खान की एक तस्वीर सामने आई है, जिसके बाद से लोग काफी भड़के हुए हैं। इस तस्वीर में करीना कपूर एक पाकिस्तानी डिजाइनर के साथ पोज देतीं और डिनर करती नजर आ रही हैं।
तस्वीर में करीना कपूर पाकिस्तानी डिजाइनर फराज मन्नान के कंधे पर हाथ रखकर पोज देती दिख रही हैं। दरअसल, पहलगाम हमले के बाद करीना कपूर 27 अप्रैल को एक इवेंट में हिस्सा लेने दुबई गई थीं। इस इवेंट में पाकिस्तानी डिजाइनर भी शामिल हुआ था।
फराज ने करीना कपूर संग मुलाकात की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी, जो अब वायरल हो रही है। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद यूजर्स करीना पर भड़क गए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'जहां भारत, पाकिस्तान से जंग कर रहा है, वहीं करीना कपूर पाकिस्तानी डिजाइन के साथ फोटोशूट करने में व्यस्त है।'
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'इनके लिए देश मायने नहीं रखता, सिर्फ शोहरत ही इनके लिए सबसे पहले हैं।' एक और यूजर ने लिखा, 'कपूर फैमिली हमेशा से गद्दार रही है।' एक और ने लिखा, 'और इनसे उम्मीद भी क्या की जा सकती है?'