1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Irfan Pathan sister in law is lookalike of his wife
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 25 जुलाई 2025 (16:22 IST)

इरफान पठान की साली दिखती है उनकी बीवी की तरह, वीडियो हुआ वायरल

Irfan Pathan
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट में शामिल पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान की बीवी और साली जुड़वा दिखती है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि टूर्नामेंट में जब मैच के दौरान दर्शक दीर्घा में वह अपनी साली से मुलाकात कर रहे थे तो उनको दर्शकों को बताना पड़ गया कि यह मेरी साली है, मेरी सिर्फ एक ही घरवाली है।


इरफान की है 3 सालियां

गौरतलब है कि इरफान पठान और सफा बेग को विवाहित हुए करीब 9 साल हो गए है। इन दोनों का निकाह सऊदी अरब में हुआ था।  सफा बेग  लंबे समय से जेद्दा, साउदी अरब में रह रही हैं। हालांकि उनका परिवार  हैदराबाद शहर में रहता है। निकाह से पहले सफा बेग मॉडलिंग करती थीं और जिन बहन को देखकर दर्शक चौंक गए वह उनकी 3 बहनों में से एक हैं।


ऐसा रहा है करियर

हरफनमौला इरफआन पठान ने 29 टेस्ट, 120 एकदिवसीय और 24 T-20I मैचों में कुल 301 विकेट लेने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में 1 शतक और 6 अर्धशतक भी लगाए है।इरफान जब 19 साल के थे तब उन्होंने 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की तरफ से पहला मैच खेला था। उन्होंने अपना आखिरी मैच 2012 में श्रीलंका के खिलाफ विश्व टी20 में खेला था। बड़ौदा में जन्में इस क्रिकेटर को पर्थ में 2008 में शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया लेकिन इसके बाद वह केवल 2 टेस्ट ही और खेल पाए।
ये भी पढ़ें
सूर्या ने श्रेयंका के साथ फॉलो किया 'Aura Farming' डांस, फैंस बोले, क्या मूव्स हैं (Viral Video)