गुरुवार, 24 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. धर्म-दर्शन
  3. श्रावण मास विशेष
  4. shiva puja hariyali amavasya
Written By WD Feature Desk
Last Updated : बुधवार, 23 जुलाई 2025 (17:14 IST)

सावन माह में हरियाली अमावस्या पर शिवजी की करें इस तरह पूजा, लगाएं ये भोग तो मिलेगा मनचाहा वरदान

हरियाली अमावस्या 2025
24 जुलाई 2025 गुरुवार को हरियाली अमावस्या रहेगी। इस दिन वृक्षारोपण करना, दीपदान करना, नांदीमुख श्राद्ध करना और व्रत रखने का विधान है परंतु यह सावन माह की अमावस्या है, इसलिए इसमें शिवजी और हनुमानजी की विशेष पूजा अर्चना होती है। यदि आप शिवजी की पूजा कर रहे हैं तो इस विधि से करेंगे और लगाएंगे ये विशेष भोग तो शिवजी प्रसन्न होकर देंगे मनचाहा वरदान।
 
1. शिव पूजा: हरियाली अमावस्या के दिन भगवान शिव को सफेद आंकड़े के फूल, बिल्व पत्र और भांग, धतूरा चढ़ाएं। इस दिन भगवान शिव की पूजा विशेष रूप से करना चाहिए। शिव की पूजा के बाद मन ही मन कुश आसन पर बैठकर शिवजी के मंत्रों का जप करें। यह विलक्षण सिद्धि व मनचाहे लाभ देने वाला प्रयोग है।
 
2. शिव भोग: हरियाली अमावस्या पर शिव को लगाएं मालपूए और खीर का भोग तो मिलेगा आपको मनचाहा वरदान। इसलिए घर में विशेष खीर-मालपूए बनाएं और भोग लगाएं। स्वयं भी खाएं और अधिक से अधिक लोगों को खिलाएं। यह सबसे सटीक उपाय है हरियाली अमावस्या का। 
 
3. तीन प्रकार से करें शिव पूजा: शिवजी के मंत्रों का जप करें, दूसरा अभिषेक करें और तीसरा हवन करें। 
 
ऐसे करें शिवलिंग की पूजा:-
  • सबसे पहले शिवलिंग का जलाभिषेक करें।
  • इसके बाद धूप दीप प्रज्वलित करें।
  • इसके बाद शिवलिंग पर बेलपत्र, चंदन आदि अर्पित करें।
  • फिर नाग देवता पर बेलपत्र, फूल आदि अर्पित करें।
  • फिर गलंतिका पर चंदन का टीका लगाएं।
  • फिर शिवलिंग के नीचे आसपास माता पार्वती की पूजा करें।
  • इसके बाद सोमसूत्र के पास विराजमान अशोक सुंदरी की पूजा करें। 
  • इसके बाद भगवान गणेश एवं कार्तिकेय की पूजा करें।
  • इसके बाद जलाधारी पर भी चंदन, फूल आदि अर्पित करें।
  • शिवलिंग के आगे मध्य में और ठीक पीछे के स्थान पर भी चंदन लगाएं।
  • इसके बाद नैवेद्य अर्पित करें और अंत में नंदी भगवान को चंदन का टीका लगाकर उनकी पूजा करें। 
  • सबसे अंत में आरती करके प्रसाद का वितरण करें।
ये भी पढ़ें
कहीं आपका मोबाइल तो नहीं बिगाड़ रहा कुंडली में राहु की स्थिति? जानिए राहु दोष और मोबाइल का संबंध और बचाव के उपाय