1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indian men hockey team to tour Australia for 4 match series
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शुक्रवार, 25 जुलाई 2025 (13:26 IST)

भारतीय पुरुष हॉकी टीम 4 मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी

ind vs aus
भारतीय पुरुष हॉकी टीम आगामी एशिया कप (Asia Cup) की तैयारियों के तहत 15 से 21 अगस्त तक पर्थ में होने वाली चार मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। विश्व रैंकिंग में आठवें स्थान पर काबिज भारतीय टीम 15, 16, 19 और 21 अगस्त को छठे स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया की टीम का सामना करेगी। सभी मैच पर्थ में खेले जाएंगे।
 
एशिया कप का आयोजन 29 अगस्त से सात सितम्बर तक बिहार के राजगीर में होना है। इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता का विजेता अगले वर्ष के एफआईएच विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करेगा।
 
हॉकी इंडिया द्वारा जारी एक बयान में भारत के मुख्य कोच क्रेग फुल्टन ने कहा, ‘‘यह दौरा बिहार में होने वाले हीरो एशिया कप से ठीक पहले महत्वपूर्ण समय पर हो रहा है। भले ही यह मैत्रीपूर्ण श्रृंखला (Friendly Series) है लेकिन ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ खेलने से हमें खुद को परखने का अच्छा मौका मिलेगा।’’
 
हाल ही में यूरोप में एफआईएच प्रो लीग (FIH Pro League) में दोनों टीमों का आमना सामना हुआ था जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने दोनों चरणों में भारत को 3-2 से हराया था। भारत ने पिछले साल पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में ऑस्ट्रेलिया पर 3-2 से जीत दर्ज की थी।
 
ऑस्ट्रेलिया ने 2013 से इन दोनों टीमों के बीच खेले गए 51 मैचों में से 35 में जीत हासिल की है। भारत ने 9 बार जीत हासिल की है, जबकि 7 मैच ड्रॉ रहे हैं।  (भाषा)
ये भी पढ़ें
इंग्लैंड को ऋषभ पंत पसंद है, जानिए दिल जीतने वाले पंत के लिए किसने क्या कहा?