सैयारा बनी बॉक्स ऑफिस की नई सनसनी: 400 करोड़ पहुंच में, एक्शन फिल्मों को पछाड़ बिना प्रमोशन छा गई सिनेमाघरों में
लगभग 60 करोड़ में बनी फिल्म 'सैयारा' ने जिस रफ्तार से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई है, वह बॉलीवुड में हाल के वर्षों की सबसे बड़ी आश्चर्यजनक कहानियों में से एक बन गई है। मेट्रो शहरों से लेकर कस्बों तक, हर जगह दर्शकों से इसे भरपूर प्यार मिल रहा है। यशराज फिल्म्स के आदित्य चोपड़ा भी शायद इस रिकॉर्ड-तोड़ सफलता की उम्मीद नहीं कर रहे थे।
फिल्म ने 5 दिन में 133 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन कर लिया है। चौथे और पांचवें दिन का कलेक्शन पहले दिन से भी ज्यादा रहा, जो आज के दौर में बेहद दुर्लभ है, क्योंकि अधिकांश फिल्में वीकेंड के बाद दम तोड़ देती हैं।
प्रेम कहानी की वापसी और हिंसा से राहत
सैयारा की सफलता इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि पिछले कुछ सालों में हिंदी सिनेमा में एक्शन और हिंसा का बोलबाला रहा है। सिनेमाघर का परदा खून से लाल हो गया है। प्रेम कहानियां लगभग गायब हो गई थीं। सैयारा ने इस ट्रेंड को चुनौती दी है और यह दिखा दिया कि दर्शकों को अब भी इमोशनल कहानियों से लगाव है।
युवाओं की नब्ज पर सटीक वार
फिल्म का सबसे बड़ा दर्शक वर्ग 15 से 25 वर्ष के बीच का युवा वर्ग रहा, जिसने फिल्म को हाथों-हाथ लिया। निर्माता अक्सर इस आयु वर्ग को नजरअंदाज कर देते हैं, जबकि यही वर्ग सबसे अधिक टिकट खरीदता है। सैयारा उनके दिल को छूने में सफल रही है।
प्रचार की जगह दमदार कंटेंट
नवोदित कलाकारों से सजी इस फिल्म का प्रचार-प्रसार लगभग ना के बराबर रहा। न कोई टीवी शो, न मीडिया इंटरव्यू, न ही प्रमोशनल टूर, बावजूद इसके फिल्म ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाया। जब ज्यादातर प्रोड्यूसर्स फिल्म के प्रचार पर ही करोड़ों फूंक देते हैं, सैयारा यह सिखाती है कि कम लेकिन स्मार्ट प्रचार ज्यादा असरदार होता है।
सोशल मीडिया पर भी बज रहा है 'सैयारा'
फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त चर्चा है। #Saiyaara ब्लॉकबस्टर, #ReturnOfLoveStory और #NoHypeAllHeart जैसे हैशटैग्स ट्रेंड कर रहे हैं। रील्स में फिल्म के गाने और इमोशनल डायलॉग्स वायरल हो चुके हैं, जिससे स्पष्ट है कि दर्शकों ने फिल्म को अपने दिल से जोड़ लिया है।
फिल्म की रफ्तार को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा फिल्म जल्द पार कर सकती है। अगर यही ट्रेंड बरकरार रहा तो सैयारा 400 करोड़ क्लब में भी शामिल हो सकती है, वो भी बिना किसी बड़े स्टारकास्ट और भारी-भरकम प्रचार के।