• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Ahaan Panday Aneet Padda starrer Saiyaara box office collection day 5 became the fifth biggest film of the year
Last Modified: बुधवार, 23 जुलाई 2025 (16:06 IST)

सैयारा ने पांचवें दिन भी किया शानदार कलेक्शन, साल की पांचवीं सबसे बड़ी फिल्म बनी

Saiyaara Box Office Collection
अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' का जादू दर्शकों पर सिर चढ़कर बोल रहा है। इस फिल्म को देखने के बाद कई युवा थिएटर्स में रोते-बिखलते नजर आ रहे हैं, जिसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। मोहित सूरी के निर्देशन बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है। 
 
'सैयारा' का क्रेज ऐसा है कि कई थिएटर्स में शो हाउसफुल चल रहे हैं। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 22 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। दूसरे दिन 26.25 करोड़ रुपए, तीसरे दिन 36.25 करोड़ रुपए और चौथे दिन 24.25 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। 
 
वहीं अब फिल्म के पांचवें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। वर्किंग डे पर भी 'सैयारा' ने शानदार कलेक्शन किया है। फिल्म ने मंगलवार को 25 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। इसी के साथ 'सैयारा' का टोटल कलेक्शन 133.75 करोड़ रुपए हो गया है। 
 
फिल्म का पहले मंगलवार का कलेक्शन तमाम बड़ी बॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा रहा है। 'सैयारा' इस साल की पांचवीं सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म बन गई है। 
 
बता दें कि मोहित सूरी के निर्देशन में बनी और वाईआरएफ के सीईओ अक्षय विधानी निर्मित सैयारा, 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म में अहान पांडे कृष कपूर नाम के गुस्सैल लेकिन टैलेंटेड सिंगर का किरदार निभा रहे हैं। वहीं अनीत पड्डा वाणी बत्रा नाम की एक शांत और मशहूर लेखिका के रोल में हैं। 
 
ये भी पढ़ें
तनुश्री ने रोते हुए शेयर किया था वीडियो, अब मुंबई पुलिस पहुंची एक्ट्रेस के घर