• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. legendary american singer ozzy osbourne passes away at 76
Last Modified: बुधवार, 23 जुलाई 2025 (14:39 IST)

दिग्गज गायक ओजी ऑस्बॉर्न का निधन, 76 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Legendary American singer dies
हेवी मेटल बैंड ब्लैक सब्बाथ के संस्थापक और अंग्रेजी गीतों के गायक और गीतकार ओजी ऑस्बॉर्न का निधन हो गया है। वह 76 वर्ष के थे। गायक पिछले कई वर्षो से पार्किंसंस रोग से पीड़ित थे। उन्हें 'प्रिंस ऑफ़ डार्कनेस' के नाम से जाना जाता था।
 
ओजी के परिवार ने उनके निधन की घोषणा करते हुए एक बयान जारी कर कहा, 'यह शब्दों से परे एक दुःख की बात है कि हमें यह सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे प्रिय ओज़ी ऑस्बॉर्न का आज सुबह निधन हो गया। 
 
उन्होंने कहा, वह अपने परिवार के साथ थे और प्यार से घिरे हुए थे। हम सभी से इस समय हमारे परिवार की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करते हैं।
 
वैराइटी की रिपोर्ट के अनुसार 2019 में ओजी को पार्किंसन रोग का पता चला था। पीए मीडिया की एक खबर के अनुसार ओजी का जन्म तीन दिसंबर 1948 को बर्मिंघम के एस्टन में हुआ। उन्होंने 15 साल की उम्र में स्कूल छोड़ दिया और अपने स्कूल के दोस्त गीज़र बटलर के साथ कई बैंड्स में काम किया।
 
ओजी 1969-79 तक ब्लैक सब्बाथ के प्रमुख गायक थे। बैंड ने अपना पहला एल्बम 1970 में जारी किया जो ब्रिटेन में टॉप-10 हिट रहा और अमेरिका में 23वें नंबर पर पहुंच गया। इस बैंड को 2006 में रॉक एंड रोल हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया। उन्होंने पांच जुलाई 2025 को अपना अंतिम शो किया था।
 
ये भी पढ़ें
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कॉमेडी किंग थे महमूद, कभी लोकल ट्रेन में बेचते थे टॉफियां