गुरुवार, 24 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. mumbai police reaches tanushree dutta house after her video of claiming harassment goes viral
Last Modified: बुधवार, 23 जुलाई 2025 (16:40 IST)

तनुश्री ने रोते हुए शेयर किया था वीडियो, अब मुंबई पुलिस पहुंची एक्ट्रेस के घर

Police reached Tanushree Dutta's house
बॉलीवुड एक्टर तनुश्री दत्ता ने बीती राज सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में वह रोते हुए बता रही थीं कि उन्हें अपे घर पर ही हैरेस किया जा रहा है। एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि इससे परेशान होकर उन्होंने पुलिस भी बुलाई थी, लेकिन उन्हें कहा गया कि वो शिकायत लिखवाने के लिए पुलिस स्टेशन आएं। 
 
तनुश्री दत्ता का वीडियो वायरल होने के बाद मुंबई पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस ने एक्ट्रेस के घर जाकर उनसे मुलाकात की और सारी कहानी सुनीं। इस मामले में तनुश्री दत्ता ने ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है। ओशिवारा पुलिस की एक टीम सुबह उनके घर समर्थ आंगन पहुंची।
 
खबरों के अनुसार पुलिस लगभग 40 मिनट तक बिल्डिंग में रही और तनुश्री से बातचीत की। इसके बाद पुलिस वहां से लौट गई। मीडिया से बातचीत में पुलिस ने ज्यादा जानकारी नहीं दी, बस इतना कहा कि सब ठीक है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने तनुश्री को थाने आकर अपना बयान दर्ज कराने को कहा है।
 
तनुश्री ने कहा था कि मैं अपने ही घर में हैरेस हो रही हूं। मुझे मेरे ही घर में परेशान किया जा रहा है। मुझे इतना परेशान किया गया है पिछले 4-5 सालों में कि मेरी तबीयत खराब हो गई है। मैं कोई काम नहीं कर पा रही हूं, मेरा घर पूरा अस्त-व्यस्त पड़ा है। मैं मेड भी नहीं रख पा रही हूं। मेड के साथ मेरा बुरा खराब एक्सपीरियंस रहा है। वो घर आकर चोरी करती हैं। इसलिए मुझे खुद ही सारा काम करना पड़ता है। मुझे मेरे घर में परेशान किया जा रहा है, प्लीज कोई मेरी मदद करो। 
ये भी पढ़ें
51 साल की उर्मिला मातोंडकर ने ब्लेजर पहन सिजलिंग अंदाज में दिए पोज, देखिए सुपर हॉट तस्वीरें