1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. tanvi the great made tax free in madhya pradesh cm mohan yadav watch film
Last Updated : बुधवार, 23 जुलाई 2025 (14:54 IST)

मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री हुई तन्वी द ग्रेट, कलाकारों के साथ सीएम मोहन यादव ने देखी फिल्म

Film Tanvi the Great
कई फिल्म फेस्टिवल में स्टैंडिंग ओवेशन मिलने के बाद अनुपम खेर के निर्देशन में बनी फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। सिनेमाघरों में भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं अब सीएम मोहन यादव ने मध्यप्रदेश में 'तन्वी द ग्रेट' को टैक्स फ्री कर दिया है। 
 
सीएम मोहन यादव ने मंगलवार को भोपाल में 'तन्वी द ग्रेट' के कलाकारों अनुपम खेर और शुभांगी दत्त के साथ फिल्म देखी। इसके बाद उन्होंने इसे टैक्स फ्री करने का ऐलान ‍किया। 
 
सीएम मोहन यादव ने कहा, ऐसे सब्जेक्ट पर बनाई गई फिल्म पर टैक्स वसूलने का मतलब है कि सामाजिक उत्तरदायित्व से मुंह मोड़ना। मैं मध्यप्रदेश में इस फिल्म को कार मुक्त करने की घोषणा करता हूं। सीएम ने इस एक आटिस्टिक लड़की के संघर्ष, दृढ़ संकल्प और सपनों को समर्पित एक भावुक फिल्म बताया। 
 
बता दें कि 'तन्वी द ग्रेट' में शुभांगी दत्त मुख्य भूमिका में हैं, जबकि अनुपम खेरल जैकी श्रॉफ, बोमन ईरानी, पल्लवी जोशी, करण टैकर और इयान ग्लेन जैसे कलाकार अहम भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म का निर्देशन और कहानी अनुपम खेर की है। यह एक प्रेम, दृढ़ता और एक युवा लड़की के अदम्य साहस की कहानी है, जो तमाम मुश्किलों के बावजूद आशा को विजय में बदल देती हैं।