शुक्रवार, 14 नवंबर 2025
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Annabelle Doll Mystery Paranormal Investigator Dan Rivera Found Dead, Raises Chilling Questions
Written By WD Feature Desk
Last Updated : बुधवार, 23 जुलाई 2025 (12:36 IST)

Annabelle Doll का कहर? इन्वेस्टिगेटर डैन रिवेरा की रहस्यमयी मौत ने खड़े किए डरावने सवाल

annabelle doll missing hindi news
Dan Rivera Paranormal Investigator : डैन रिवेरा, जो एक अमेरिकी सेना के पूर्व सैनिक और प्रसिद्ध पारानॉर्मल जांचकर्ता थे, 13 जुलाई को पेंसिल्वेनिया के एक होटल कमरे में मृत पाए गए। उनकी उम्र 54 साल थी। वह असल जिंदगी में भूतिया Annabelle Doll के हैंडलर के रूप में प्रसिद्ध थे, और उनकी रहस्यमयी मौत उस समय हुई जब वह Annabelle Doll के साथ "डेविल्स ऑन द रन" टूर पर थे। मौत का कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस रिपोर्ट में बताया गया कि "कुछ भी असामान्य या संदिग्ध नहीं था।"

अन्नाबेला डॉल उस होटल कमरे में मौजूद नहीं थी, जहां डैन रिवेरा को मृत पाया गया। यह घटना उनके पेंसिल्वेनिया टूर के दौरान हुई।

अन्नाबेला टूर जारी रहेगा, भले ही यह दुखद घटना हुई हो
यह भूतिया, कपड़े की गुड़िया कोई साधारण गुड़िया नहीं है। पारानॉर्मल जांचकर्ताओं एड और लोरेन वॉरेन (Ed and Lorraine Warren) के अनुसार, इस गुड़िया में "अमानवीय आत्मा" बसी हुई है, और यह कई भूतिया घटनाओं से जुड़ी हुई है। इसी गुड़िया पर आधारित "द कांज्यूरिंग" फिल्म फ्रेंचाइजी भी बनी है।
 
डैन रिवेरा की 13 जुलाई को हुई मौत के बाद, एडम्स काउंटी के चीफ डिप्टी कोरोनर स्कॉट पेननविल ने खुलासा किया कि Annabelle गुड़िया होटल कमरे से गायब थी जब डैन की लाश मिली। हालांकि पुलिस ने इस घटना को संदिग्ध नहीं माना, लेकिन कई थेओरिस्ट्स ने डैन की मौत को इस भूतिया गुड़िया से जोड़ दिया। मौत का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आठ से दस हफ्तों में आएगी।
 
न्यू इंग्लैंड सोसाइटी ऑफ सायकिक रिसर्च ने कहा है कि वे Annabelle का टूर जारी रखेंगे। टूर आयोजकों ने बताया, "हम दिल से मानते हैं कि डैन चाहते थे कि काम जारी रहे, लोगों को एक साथ लाना, ज्ञान साझा करना और एड और लोरेन वॉरेन की यादों को सम्मान देना।"
ये भी पढ़ें
घर में ही हैरेस हो रहीं तनुश्री दत्ता, रोते-बिलखते वीडियो शेयर कर मांगी मदद