मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump Shares AI Video Showing FBI Arresting Barack Obama Inside Oval Office
Last Modified: वॉशिंगटन , सोमवार, 21 जुलाई 2025 (18:53 IST)

FBI ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को किया गिरफ्तार? वीडियो में मुस्कुराए डोनाल्ड ट्रंप, पढ़िए क्या है पूरा मामला

US President Donald Trump
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ने सोशल मीडिया पर पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की गिरफ्तारी का AI जनरेटेड वीडियो पोस्ट किया है। इसके बाद हड़कंप मच गया। वीडियो में दिखाया गया है कि बराक ओबामा को FBI एजेंट व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस से गिरफ्तार कर रहे हैं।
वीडियो में ओबामा को ट्रंप के पास बैठा हुआ दिखाया गया है। इसके बाद FBI एजेंट्स आते हैं और ओबामा को धक्का देकर कुर्सी से नीचे गिरा देते हैं और उनके हाथों में हथकड़ियां लगाते हैं। पास में ही बैठे ट्रंप ये सब देखकर मुस्कुरा रहे हैं। वीडियो के अंत में ओबामा जेल की पोशाक में एक सेल के अंदर नजर आते हैं। 
हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप ने ओबामा पर प्रशासन पर 2016 के चुनाव में उनके खिलाफ चुनावी धोखाधड़ी की साजिश रचने का आरोप लगाया था। इससे पहले अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड ने भी इसी तरह की बात कही थी। गबार्ड ने कहा था कि ओबामा और उनके प्रशासन के कई सीनियर अधिकारियों ने मिलकर एक साजिश रची थी। इनका उद्देश्य यह साबित करना था कि ट्रंप की 2016 की राष्ट्रपति चुनाव में जीत रूस की मदद से हुई थी।
क्या कहा लोगों ने
ट्रंप ने इस वीडियो को 'कोई भी कानून के ऊपर नहीं है" कैप्शन के साथ शेयर किया है। ट्रंप की ओर से पोस्ट किए गए इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम तरह के रिएक्शन्स देखने को मिल रहे हैं। कुछ लोगों ने इसे उकसाने वाला बताया तो कई लोगों ने कहा कि यह वीडियो एपस्टीन फाइल्स से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश है। इनपुट एजेंसियां Edited by : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
इंदौर में Indigo विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, 140 यात्री थे सवार