1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ahaan panday starrer saiyaara moive box office collection crosses 82 crores in 3 days
Last Modified: सोमवार, 21 जुलाई 2025 (16:37 IST)

बॉक्स ऑफिस पर छाई सैयारा, पहले वीकेंड पर सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली 2025 की दूसरी फिल्म बनी

Saiyaara Movie Box Office Collection
निर्देशक मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' को सिनेमाघरों में जबरदस्त प्यार मिल रहा है। पहली ही फिल्म से अहान पांडे और अनीत पड्डा दर्शकों के बीच छा गए हैं। दोनों की केमेस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है। 'सैयारा' में एक यंग लव स्टोरी देखने को मिल रहा है, जिससे यह फिल्म जेन जी के बीच छा गई है।
 
'सैयारा' को मेट्रो शहरों के साथ ही टियर 2 शहरों और कस्बों के सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में हर दिन इजाफा देखने को मिल रहा है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर हर किसी की उम्मीद से ज्यादा 22 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। 
 
दूसरे दिन सैयारा के कलेक्शन में और इजाफा देखने को मिला और इसने 26.25 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। अब तीसरे दिन यानी रविवार को भी सैयारा को छुट्टी का खूब फायदा मिला। फिल्म ने तीसरे दिन 35.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। 
 
इसी के साथ 'सैयारा' का पहले वीकेंड पर टोटल कलेक्शन 84 करोड़ रुपए हो गया है। सैयारा ने अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 को पीछे छोड़ते हुए साल का दूसरा सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन किया है। फिल्म को मिल रहे प्यार से अंदाजा लगाया जा रहा यह 2025 की दूसरी 200 करोड़ कमाने वाली मूवी बनेंगी। 
 
बता दें कि मोहित सूरी के निर्देशन में बनी और वाईआरएफ के सीईओ अक्षय विधानी निर्मित सैयारा, 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म में अहान पांडे कृष कपूर नाम के गुस्सैल लेकिन टैलेंटेड सिंगर का किरदार निभा रहे हैं। वहीं अनीत पड्डा वाणी बत्रा नाम की एक शांत और मशहूर लेखिका के रोल में हैं। 
 
ये भी पढ़ें
द बंगाल फाइल्स ने न्यू जर्सी में किया धमाका, पहला प्रीमियर बना दर्शकों के बीच चर्चा का विषय