सावन में गंगाजल से जुड़ी ये 6 गलतियां न करें

सावन में गंगाजल से पूजा करते समय किन गलतियों से बचना चाहिए? जानिए 7 ऐसी आम गलतियां जो शिवभक्ति में दोष पैदा कर सकती हैं...

social media

सावन का महीना भगवान शिव की भक्ति का पावन समय माना जाता है।

इस दौरान गंगाजल से अभिषेक का विशेष महत्व है।

लेकिन अगर आप गंगाजल से जुड़ी कुछ जरूरी बातें नहीं जानते, तो ये आपकी पूजा को व्यर्थ कर सकती है।

चलिए जानते हैं सावन में गंगाजल से जुड़ी 6 बड़ी गलतियां, जो हर शिवभक्त को नहीं करनी चाहिए।

गंगाजल को कभी भी गंदे हाथों से या बिना स्नान के न छुएं।

इसे तांबे या चांदी के पात्र में ही रखें और उपयोग करें।

गंगाजल को प्लास्टिक में स्टोर करना अशुद्ध माना जाता है।

गंगाजल को हमेशा घर के किसी शुद्ध स्थान पर ही रखना चाहिए।

गंगाजल का उपयोग केवल पूजा या शुद्धिकरण के लिए करें।

इसे बाथरूम या अपवित्र स्थानों पर भूलकर भी न छिड़कें।